Bollywood की खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा आखिर किसका लगाती है सिंदूर, खुद रेखा ने किया खुलासा
बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत और सदाबहार अभिनेत्री के रूप में पहचाने जाने वाली अभिनेत्री रेखा भले ही जल्दी पर्दे से दूर है लेकिन आज भी वह कई लाखों दिलों की धड़कन बनी हुई है। अभिनेत्री रेखा जिस इवेंट में शामिल हो जाती है उसकी की शोभा अपने आप ही बढ़ जाती है। वर्तमान में रेखा 66 वर्ष की हो चुकी है लेकिन अभी भी वह दूसरी ऐक्ट्रेस से जवान दिखाई देती है ।अपने स्टाइल और फैशन के कारण सभी से अलग भी लगती है। इनकी माँग में हमेशा सिंदूर भी दिखाई देता है और इनका यह ही सिंदूर लगाना कई बार लोगों के लिए एक सवाल भी बन जाता है ।

लोगों का यह कहना है कि रेखा अभी तक अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर अपने मांग में लगाती है। बता दें कि अभिनेत्री रेखा ने खुद इस बात का खुलासा किया है की वह अपनी मांग में सिंदूर आखिर क्यों भरती हैं ।
सिंदूर को देखकर घबराई जया बच्चन
आपको बता दें कि सन 1980 में अभिनेत्री रेखा सबसे पहले अपने मांग में सिंदूर भरे हुए अभिनेता ऋषि कपूर एवं नीतू सिंह की शादी में भी नजर आई थी। रेखा की मांग का सिंदूर देख कर के सभी लोग एक दम से हैरान रह गए थे । इस विवाह समारोह में अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया के साथ भी पहुंचे थे। वह रेखा की की मांग का सिंदूर देखकर बहुत ज्यादा घबरा गई थी।
बता दे कि उस दौरान यह खबर भी उड़ी थी यह रेखा अभिनेता अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर लगा के रखा है । जया बच्चन के जानकारी में भी यह बात आई और उन्हें इस बात का डर था कि कहीं लोगों की बात सच तो नहीं है।
अभिनेत्री ने खुद किया खुलासा
एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री रेखा ने खुद इस सवाल से पर्दा भी हटाया था एवं बड़ा खुलासा किया था। जब अभिनेत्री से पूछा गया था कि आपने मांग में सिंदूर आखिर क्यों भरती है ? तब उन्होंने बताया था कि वह अपने माँग में किसी के भी नाम का सिंदूर नहीं भरती हैं। बल्कि वह अपने मांग में सिंदूर केवल फैशन के लिए ही लगाती हैं। अभिनेत्री रेखा ने यह भी कहा था कि सिंदूर उनके ऊपर बहुत अच्छा लगता है और उनके मेकअप के साथ में या सूट भी करता है। इसीलिए उन्हें सिंदूर लगाना पसंद है। और वह अपने मांग में सिंदूर लगाती है । अपनी सफाई देते हुए रेखा ने यह भी कहा था कि, फिर भी कुछ भी हो बातें लोग बनाते ही रहते हैं।”

आपको बता दे की अमिताभ एवं रेखा की शादी की भी अफवाह एक समय में काफी सुर्खियां बटोर चुकी है । ऐसे में लोगों को या भी लगता है कि अब भी रेखा अमिताभ के नाम का सिंदूर अपने मांग में लगाती है।