बॉलीवुड

जब सलमान ने सच कर दी शाहरूख की कही बात “मेरा परिवार मुसीबत में आएगा तो सलमान साथ खड़ा होगा”

Bollywood के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने के बाद बहुत जायदा बुरे दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में शाहरुख खान का साथ देने के लिए बॉलीवुड सितारे एक के बाद एक आगे आ रहे हैं। ऋतिक रोशन, मीका सिंह, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी जैसे तमाम बॉलीवुड सितारों ने आर्यन खान का सपोर्ट भी किया है। वहीं मशहूर अभिनेता सलमान खान भी ड्रग्स केस के पहले ही दिन शाहरुख खान से मिलने उनके घर तुरंत ‘मन्नत’ पहुंच गए थे। इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर भी खूब जायदा वायरल हुई थी।


ना सिर्फ सलमान खान, शाहरुख के घर पहुंचे थे बल्कि उन्होंने अपना एक पुराना वादा भी पूरा किया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल भी हो रहा है।

दरअसल बात साल 2018 में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी सलमान खान के गेम शो ‘दस का दम’ में गेस्ट के तौर पर ही पहुंचे थे। इस दौरान सलमान खान ने दोनों ही सितारों से कई सारे सवाल भी किए गए थे। इसी बीच सलमान ने शाहरुख से यह भी पूछा था कि, आपके अच्छे और बुरे वक्त में आपके साथ कौन खड़ा होने वाला है? ऐसे में शाहरुख ने जवाब में तुरंत कहा था कि, “सलमान यार… मैं अगर कभी भी मुसीबत में हूं या मुझसे ज्यादा मेरा परिवार मुसीबत में है तो तुम हो न।”

शाहरुख का यह जवाब सुनकर सलमान भी कहते हैं कि, “एक दम करेक्ट..” फिर इसके बाद दोनों एक-दूसरे के गले भी लगते हैं। शाहरुख़ और सलमान का ये वीडियो खूब जायदा वायरल हो रहा है।  साल 2018 में कहीं ये बात सलमान खान ने आखिर कार अब जाकर सच करके दिखा भी दी और जब शाहरुख खान बेटे आर्यन खान को लेकर मुसीबत में है तो सबसे पहले उनके साथ सलमान खान तुरंत खड़े हुए हैं।


गौरतलब है कि, इससे पहले सलमान और शाहरुख के बीच रिश्ते बिल्कुल भी अच्छे नहीं थे। इन दोनों खानों की लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी भी रही है। एक समय पर शाहरुख और सलमान एक-दूसरे के पक्के दोस्त हुआ करते थे। लेकिन बीच में इन दोनों की दोस्ती बुरी तरह टूट गई थी। इतना ही नहीं बल्कि कहा जाता है कि, अभिनेत्री कैटरीना के जन्मदिन के मौके पर इन दोनों कलाकारों का बहुत बडा झगड़ा भी हो गया था। इसके बाद इन दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे से बात तक नहीं की थी। हालांकि दोनों ही कलाकारों ने गिले-शिकवे दूर कर अपनी दोस्ती एक बार फिर से कायम कर ली है। दोनों ही एक-दूसरे के बुरे दौर में साथ खड़े होते हुए भी नजर आ रहे हैं।

बता दें, साल 2015 में जब सलमान खान हिरण केस में फंसे थे, तब शाहरुख खान भी सलमान खान के घर तुरंत पहुंचे थे। शाहरुख़ खान और सलमान ने ‘करण-अर्जुन’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ जैसी बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम भी किया है।

वहीं बात करें आर्यन खान की तो उन्हें 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे हैं क्रूज पर ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद बीते शुक्रवार को मुंबई की मजिस्ट्रेट अदालत ने उनकी जमानत याचिका को तुरंत ही खारिज कर दिया था। इसके बाद उन्हें एनसीबी ऑफिस से सीधे आर्थर रोड जेल में शिफ्ट भी कर दिया गया है। रिपोर्ट की माने तो आर्यन खान को 14 दिन के लिए बैरक नंबर 1 में बने स्पेशल क्वारांटाइन सेंटर में भी रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *