उर्फी जावेद एक बार फिर ट्रोल हुईं , ट्रालर्स ने कहा- ‘क्या ये एयरपोर्ट पर ही रहती है?
Bigg Boss OTT फेम Urfi Javed सोशल मीडिया पर खूब जायदा चर्चा में रहती हैं। एक ओर जहां उर्फी अपने स्टाइल से फैन्स का दिल जीतती रहती हैं तो वहीं कई बार ट्रोल भी हो जाती हैं। ऐसे में एक बार फिर उर्फी पैपराजी के कैमरों में भी कैद हुईं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जायदा देखा जा रहा है।
एयरपोर्ट पर स्पाट हुईं उर्फी
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर भी आ रही हैं। उर्फी हमेशा की तरह काफी ज्यादा भी स्टाइलिश लग रही हैं और पैपराजी को देख रुककर पोज भी देती हैं। हालांकि एक और बार उर्फी ट्रोल तो हो ही गई हैं।
ट्रोल हुईं उर्फी
दरअसल उर्फी के न सिर्फ ड्रेसिंग बल्कि एयरपोर्ट पर स्पॉटिड होने के चलते वो ज्यादा ट्रोल हो रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया- क्या ये एयरपोर्ट पर ही काम करती है। वहीं एक दूसरे ने लिखा- इसको कोई नहीं जानता है, पब्लिसिटी के लिए बार बार एयरपोर्ट पर आ जाती है। वहीं एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- मुझे समझ नहीं आता कि आज कल इनर वियर्स को आउटर वियर्स की तरह आखिर क्यों दिखाया जाता है। इसके अलावा एक ओर यूजर ने लिखा- ये इतना एयरपोर्ट क्यों आती जाती है?
कौन हैं उर्फी जावेद
लखनऊ की रहने वालीं उर्फी जावेद ने साल 2016 में सोनी टीवी के शो ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में अवनि पंत के किरदार के रूप से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वहीं इसके बाद साल 2016-17 में उर्फी ने स्टार प्लस के शो चंद्र नंदनी में छाया का किरदार भी निभाया। वहीं मेरी दुर्गा में आरती के किरदार से भी उर्फी ने दर्शकों का दिल भखूबी जीता। उर्फी की लिस्ट में ‘सात फेरों की हेरा फेरी’, ‘बेपनाह’, ‘जीजी मां’, ‘डायन’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे सीरियल शुमार है। गौरतलब है कि उर्फी, बिग बॉस ओटीटी से पहले ही हफ्ते बाहर भी हो गई थीं।