खबरे

पॉपुलर टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें (Ye Hai Mohabbatein)’ की चाइल्ड एक्ट्रेस रूही कितनी बड़ी हो गई आइए देखे कुछ unseen photos

पॉपुलर टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें (Ye Hai Mohabbatein)’ की चाइल्ड एक्ट्रेस रुहानिका धवन (Ruhaanika Dhawan) ने शो में ‘रूही’ के किरदार से हर किसी का दिल तो जीत लिया था। अपने क्यूट और मासूम लुक्स और एक्टिंग के चलते उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान भी बना ली। सीरियल में रुहानिका धवन ने दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) के किरदार ‘इशिता’ और करण पटेल (Karan Patel) के किरदार ‘रमन भल्ला’ की बेटी का किरदार भी निभाया था। जिसमें उनके फैमिली मैंबर उन्हें ‘रू’ कहकर भी बुलाते थे।(फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @ruhaanikad


शो को ऑफ एयर हुए बहुत समय हो गया है। लेकिन इसके किरदार आज भी लोगों के फेवरेट भी बने हुए हैं। (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @ruhaanikad)

रुहानिका आज भी अपनी ऑनस्क्रीन मां दिव्यांका त्रिपाठी के टच में तो हैं। उनके साथ उनकी बॉन्डिंग भी बहुत जायदा अच्छी है। (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @ruhaanikad)

ये हैं मोहब्बतें की छूटी रूही यानी रुहानिका अब बहुत बड़ी हो चुकी हैं। (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @ruhaanikad)

दोनों के बीच रियल मां-बेटी जैस ही बॉन्डिंग है। जो कि उनकी तस्वीरों से भी देखकर झलकता है। (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @ruhaanikad)

रुहानिका सोशल मीडिया पर बहुत जायदा एक्टिव रहती हैं और अपनी कई पुरानी तस्वीरें भी आय दिन शेयर करती रहती हैं। (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @ruhaanikad)

इन तस्वीरों में यह भी देखा जा सकता है कि ये हैं मोहब्बतें की छोटी सी रूही अब काफी बड़ी हो चुकी है और कितनी अलग अलग भी दिखने लगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *