पिता रोमांस किंग तो बेटा विवाद किंग, MMS, DRUGS मगर इससे पहले लड़की के साथ कार में इंटीमेट होते नज़र आए थे आर्यन !
एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ) की टीम ने शनिवार को मुंबई से गोवा जा रहे एक शिप पर पुख्ता टिप मिलने के बाद बहुत बडा छापा मारा है। इस शिप पर drugs पार्टी चल रही थी। इस हाईप्रोफाइल पार्टी में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan Khan) गिरफ्तार किये गए थे. एनसीबी तब से आर्यन (Aryan Khan) से भी बहुत कड़ी पूछताछ कर रही है।

यह ड्रग पार्टी ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ क्रूज पर चल रही थी। जिस समय NCB ने छापा मारा, उस वक्त पार्टी में तकरीबन 600 से जायदा लोग शामिल थे। इस मामले में NCB ने 3 लड़कियों समेत 13 लोगों को भी हिरासत में लिया है।

आपको बता दें ये कोई पहला मौका नहीं है जब शाहरुख के बेटे का नाम विवादों में इस तरह सामने आया हो। आर्यन और विवादों का तो पुराना नाता है। इससे पहले आर्यन खान अपने फेक एमएमएस को लेकर भी विवादों में रह चुके हैं। ज्ञात होकि आर्यन इस समय 24 साल केभी गए हैं।

उनका जन्म 13 नवंबर, 1997 को नई दिल्ली में हुआ था. इससे पहले एक बार सोशल मीडिया पर एक MMS भी हुआ था। जिसमें एक लड़का कार में एक लड़की के साथ इंटीमेट होता नज़र भी आ रहा था। इस वीडियो के बारे में दांवा किया था कि इसमें दिखने वाला शख्स आर्यन है. बाद में वह वीडियो फेक निकला था. इसके अलावा भी आर्यन बहुत सारे विवादों में रह चुके है।

बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इंडस्ट्री के सबसे मशहूर स्टार किड्स में भी गिने जाते है। आर्यन को फिल्म मेकिंग और डायरेक्शन में इंटरेस्ट है और वो इसी फील्ड पर फोकस करना चाहते हैं। आर्यन ने University of Southern California से फिल्म मेकिंग और राइटिंग में डिग्री भी प्राप्त की है। शाहरुख खान के बड़े बेटे ने अपनी स्कूलिंग लंदन के Seven Oaks से पूरी की है। आर्यन खान की स्पोर्टस में भी काफी दिलचस्पी है. वह मार्शल आर्ट में ट्रेंड होने के साथ ही ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट भी हासिल कर चुके हैं।