प्रतीक गांधी ने बताई अपने संघर्ष की कहानी , पिता की मौत, पैसों की दिक्कत, तब जाकर बने सुपरस्टार


बता दे की एक मीडिया पोर्टल से बातचीत में अभिनेता प्रतीक ने कहा, ‘आर्थिक मुश्किलें, आर्थिक तंगी, स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें, मैंने बहुत कुछ देखा है लेकिन मुझे कभी ब्रेकडाउन या खुद पर डाउट करने का अनुभव बिल्कुल भी नहीं हुआ। मैं ऐसा आदमी हूं कि जिस पल मैं दिक्कतें देखता हूं, उसी समय उनके हल के बारे में भी सोचता हूं। इसी तरह मेरा दिमाग ट्रेन्ड भी किया गया है।’

अभिनेता प्रतीक ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि हर कोई इससे गुजरता भी है। घर पर मेडिकल इमर्जेंसी हुई, पत्नी का ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन भी हुआ हो, पिता का कैंसर हो और दुर्भाग्यवश हमने उन्हें 2018 में भी खो दिया। मुंबई में घर खरीदना बड़ी बात रही। मुंबई में एक दशक बिताने के बाद भी ऐसा वक्त था जब हमारे पास घर नहीं था और अचानक पूरा परिवार होमलेस हो गया। ऐसे टाइम में आप संघर्ष करते हैं, आप अपने आप से युद्धाभ्यास करते हैं, आपके इमोशन्स और पूरा परिवार जूझता है।

फिर जब आपका पूरा परिवार हो और आपने अपनी बनी-बनाई नौकरी छोड़ने का फैसला लिया हो और ऐसी चीज में आना हो तो वह अलग स्ट्रगल होता है।’प्रतीक ने कहा कि ये सारी चीजें एक के बाद एक होती गईं लेकिन उन्हें लगता है कि जो उन्होंने किया, उसे लेकर वह धन्य हैं। प्रतीक जल्द ही फिल्म ‘Bhavai’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वह ऐमजॉन मिनीटीवी की शॉर्ट फिल्म ‘Shimmy’ और डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ‘Six Suspects’ में दिखेंगे।
