खबरेबॉलीवुड

Paris Fashion Week: 47 साल की ऐश्वर्या राय ने व्हाइट ड्रेस में लगाईं रैंप में आग, एक्ट्रेस के खूबसूरत अंदाज में जीता फैंस का दिल

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (aishwarya rai) अपने चाहने वालों के दिलों पर पूरी तरह राज करती हैं। ऐश्वर्या की खूबसूरती के फैंस विदेशों में भी दीवाने हैं। हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन पेरिस फैशन वीक में व्हाइट ड्रेस में रैंप वॉक करती नजर भी आई हैं।


पेरिस फैशन वीक (Paris Fashion Week) में ऐश्वर्या राय का लुक किसी परी से तो बिल्कुल भी कम नहीं नजर आया है। एक्ट्रेस के अंदाज ने एक बार फिर से फैंस के दिलों को पूरी तरह घायल कर दिया है।

परी जैसा लुक में दिखीं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या ने यहां खुले बाल और न्यूड मेकअप से खुद के लुक को सबसे हटकर किया है। यही कारण ऐश्वर्या अपने इस अंदाज से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ पेरिस गई हुई हैं।


ऐश्वर्या यहां पति और बेटी के साथ पेरिस फैशन वीक 2021 में भी हिस्सा लेने के पहुंचीं हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की ड्रेस में रैंप वॉक भी किया है, एक्ट्रेस की इस दौरान की फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। अभिनेत्री के अंदाज की हर कोई बहुत तारीफ भी कर रहा है।फोटो से एक दम से नहीं लग रहा है कि वह 47 साल की भी हैं।

अभिषेक ने शेयर की ये तस्वीर (Abhishek insta post)

इतना ही नहीं अभिषेक बच्चन ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया है और जिसमें रात में एफिल टावर का खूबसूरत नजारा भी दिख आई दे रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा है कि जब पेरिस चमकता है।

जल्द गुलाब जामुन में नजर आएंगी ऐश्वर्या राय

अब अगर ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai new films) के वर्कफ्रंट की बात तो करें। वे इन दिनों अपनी अपकमिंग तमिल फिल्म को लेकर बहुत खासा चर्चा में हैं। ऐश्वर्या राय  बच्चन जल्द ही पोन्नियिन सेल्वान में भी नजर आएंगी। इस फिल्म पर हर किसी की निगाह भी टिकी हुई है। उम्मीद है फिल्म में एक्ट्रेस का खास रूप फैंस को देखने को भी मिलेगा। इसके अलावा वे अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गुलाब जामुन’ में भी दिखाई ददेने वाली है। अभिनेत्री को फैंस ने आखिरी बार ‘फन्ने खान’ में ही बस देखा था। ये फिल्म खास कमाल तो नहीं कर पाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *