मलाइका अरोड़ा जब जींस को ऊपर चढ़ाना भूल गयी थी, बाथरूम से बाहर आने से पहले जाने क्या थी स्टोरी


सब लोग फूंक फूंक कर कदम रख रहे थे. मैं एक रेस्टोरेंट में गई. वहां अपनी कोहनी से दरवाजा खोला. अपने पैर से शीट उठाई. बाहर आई. हाथ धोए. टीशू यूज किया.।

फिर बाथरूम का दरवाजा खोला और वापस अपनी टेबल पर आ गई. फिर अचानक मुझे महसूस हुआ कि पैंट को ऊपर चढ़ाना भूल ही गई.

इसके साथ ही मलाइका ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक जोक भी शेयर किया.
इससे पहले मलाइका ने लड़कों को लेकर अपनी पसंद के बारे में बहुत कुछ बताया था। मलाइका (Malaika Arora) ने बताया कि उन्हें मर्दों में क्या कैसा पसंद है। मलाइका ने कहा, मुझे वो लड़के काफी पसंद है जो थोड़े रफ टफ हो, चिकना फेस टू बिल्कुल नहीं पसंद, मुझे वो बहुत पसंद है जो अच्चे से किस भी कर सकते हो।
मलाइका ने ये भी बताया कि वो मर्द उन्हें पसंद नहीं जो गॉसिप करते हो। मलाइका से फिर पूछा गया कि ऐसा कौन शख्स है। जो उन्हें अंदर और बाहर से जाानता है। तो इस पर वह कहती हैं। मैं अर्जुन कपूर का नाम लेना चाहूंगी। वह मुझे जानते हैं। मुझे समझते हैं। साथ ही परेशान भी करते हैं।