Anupamaa: ‘ससुर जी’ के साथ रोमांटिक डांस करती दिखीं ‘बहू किंजल’, वीडियो देख लोग बोले- कुछ तो शर्म करो
छोटे पर्दे का मशहूर टीवी शो ‘अनुपमा’ टीआरपी की लिस्ट में हर हफ्ते टॉप पर भी बना रहता है। इस शो को दर्शक जितना भी पसंद करते हैं। उतना की इसके किरदारों को भी. यही कारण है कि शो से जुड़े एक्टर्स की फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है। वहीं, हाल ही में शो ‘अनुपमा’ पर ‘किंजल’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि शाह का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने ऑनस्क्रीन ‘ससुरजी’ वनराज के साथ एक रोमांटिक अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं।
चर्चा में आया रोमांटिक डांस

निधि शाह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर भी किया है। जिसमें वो शो पर ‘ससुर जी’ का रोल निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांड के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।
Nidhi Shah Super Dance Clip
Video Courtesy: Nidhi Shah on Instagram pic.twitter.com/ev5y30wJH4— sanatanpath (@sanatanpath) September 24, 2021
वो साउथ सिनेमा के मशहूर गाने ‘राउडी बेबी’ पर रोमांटिक अंदाज में ठुमके लगा रही हैं। वहीं, सुधांशु का अंदाज भी देखने लायक भी है। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। यहां देखें वायरल हो रहा उनका ये वीडियो