खबरे

करिश्मा कपूर को कभी प्यार में तो कभी शादी में मिला धोखा, शादी की पहली रात ही पति ने कर दिया सौदा

Mumbai: करिश्मा कपूर बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से मानी जाती हैं। करिश्मा कपूर उन एक्ट्रेसेस में से है जिन्होंने अपनी अदा और सुंदरता के दम पर फैंस के दिल में अपनी अलग पहचान बना ली और अपना दीवाना बना लिया था। 90 की दशक की सबसे सुन्दर और सफल एक्ट्रेसेस में से एक रही करिश्मा कपूर। करिश्मा कपूर का जन्म दिवस 25 जून को हुआ है।

सबसे पहले करिश्मा कपूर ने अजय देवगन को दिल दे बैठी। अजय और करिश्मा कपूर ने 1992 में पहली बार एक साथ जिगर नामक फिल्म में अभिनय किया था। फिल्म में काम करते समय दोनों बहुत अच्छे साथी बन गए थे।

जिगर फिल्म करने के बाद दोनों ने एक साथ 4 और फ़िल्मे साथ मे की। धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदलने लगी और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। लेकिन साल 1994 में फिल्म हलचल में काजोल और अजय ने एक साथ काम किया जिसके बाद काजोल ने अजय के दिल में अपनी जगह बना ली।

ऐसा कहा जाता है की फिल्म रिफ्यूजी के सेट पर करिश्मा अधिकतर अभिषेक से मिलने जाती थी जहाँ पर करीना अभिषेक को जीजू कहकर भी पुकारती थी। अभिषेक और करिश्मा के प्यार की बात सच है, ये तब साबित हुआ, जब अमिताभ बच्चन ने साल 2002 में अपने 60वे जन्मदिन पर अभिषेक और करिश्मा की शादी का एलान सबके सामने कर दिया।

लेकिन बदकिस्मती से ये रिश्ता ज्यादा समय तक नही टिका, सगाई के 2 महीने बाद ही रिश्ता टूट गया जिसका कारण दोनों ही परिवारों ने साफ तौर से तो नहीं बताया लेकिन रिश्ता टूटने के पीछे का कारण बबिता कपूर को ठहराया गया है। ऐसा कहा जाता है की बबिता कपूर अपनी सुपरस्टार बेटी की शादी किसी एक्टर से नहीं करना चाहती थी।

अभिषेक के साथ सगाई टूटने के कुछ वक्त बाद ही करिश्मा ने दिल्ली के एक प्रसिद्ध बिजनेसमैन के साथ 29 सितंबर 2003 को शादी रचा ली। संजय कपूर एक तलाक़शुदा व्यक्ति थे। उनका पहले से ही किसी से तलाक हो चुका था। शादी के कुछ समय ही गुजरे थे कि ख़बरें देखने को मिलती थी की संजय और करिश्मा की शादीशुदा ज़िदगी में कुछ सही नहीं है।

दोनों ही परिवारों ने इस बारे में कोई सफाई देना सही नही समझा और इन दोनों की शादी सिर्फ 11 साल ही बन पाई जिसके बाद साल 2016 में करिश्मा और संजय का तलाक हो गया। सुनने में ये आया था की शादी टूटने को लेकर करिश्मा को कई मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी थी।

इसके बाद करिश्मा को मुंबई के मशहूर बिज़नेसमैन संदीप तोषनीवाल के साथ भी देखा गया था। लेकिन संदीप भी पहले से शादीशुदा व्यक्ति थे और उन्हें अपनी बीवी से तलाक लेने में काफी परेशानी आ रही थी जिसके चलते करिश्मा और संदीप ने अपनी राहें एक दम से अलग कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *