सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उनके जिम ट्रेनर ने बताई बड़ी बात, कहा- उस दिन सिद्धार्थ ने महज 20 मिनट के लिए ही वर्कआउट किया…
टीवी कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला अपनी अदाकारी की वजह से लोगों के जेहन में हमेशा के लिए जगह बना गए हैं। बता दें कि उनकी मौत 2 सितंबर को ही हो गई। वहीं 3 सितंबर(शुक्रवार) को सिदार्थ शुक्ला पंचतत्व में भी विलीन हो गए हैं। ऐसे में अब उनके निधन के असली कारण को जानने के लिए विसरा जांच रिपोर्ट का बहुत इंतजार किया जा रहा है। हालांकि इस रिपोर्ट को आने में लगभग एक महीने का समय तो लगेगा ही। ऐसे में अभी तक माना जा रहा है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से ही हुई है। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशाम घाट पर हुआ वहीं पास में उनका घर भी है। एक्टर की मां रीता शुक्ला ने कांपते हाथों और नम आंखों से अपने लाडले बेटे को मुखाग्नि दी थी। मां ने जब बेटे को मुखग्नि दी तो हर किसी की आंखे भर आईं। बता दें कि उनकी मां का तो काफी बुरा हाल है। वो अपने बेटे के जाने से पूरी तरह टूट चुकी है।

जिम ट्रेनर ने बताई कई सारे बातें
वहीं सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उनके जिम ट्रेनर ने कई सारे बातें बताईं हैं। जिसमें उसने कहा कि, पिछले कुछ दिनों से सिद्धार्थ अच्छा महसूस बिल्कुल भी नहीं कर रहे थे। ट्रेनर ने सिद्धार्थ को लेकर कहा कि, मेरा और सिद्धार्थ का रिश्ता सिर्फ एक क्लाइंट का नहीं था, बल्कि हमारे बीच में एक बहुत गहरी दोस्ती भी थी। ट्रेनर ने बताया, ‘सिद्धार्थ वर्कआउट तो दो घंटे के लिए ही करते थे लेकिन बीच में ब्रेक और रेस्ट करते-करते तीन से चार घंटे हो जाते थे।
ट्रेनर से आखिरी मुलाकात 25 अगस्त को हुई
ट्रेनर ने कहा कि, हम दोनों के बीच में एक अलग तरह की बॉन्डिंग बान गई थी। वह अक्सर अपने एक्सपीरियंस मुझसे शेयर किया करते थे। ट्रेनर ने कहा कि, हमारी आखिरी मुलाकात 25 अगस्त को हुई थी। बता दें कि ट्रेनर जिम ट्रेनिंग के अलावा शूटिंग भी करता है। ऐसे में वह 25 को शूटिंग के लिए भोपाल निकल रहा था तो सिद्धार्थ से कहा कि, मैं 30 को तो वापस आ जाऊंगा। जिसपर सिद्धार्थ ने कहा कि, कोई बात नहीं मैं आपके असिस्टेंट की हेल्प से अपना वर्कआउट कर लूंगा।’
सिद्धार्थ और उनका ट्रेनर
ट्रेनर का कहना है कि, 25 की सुबह जब सिद्धार्थ जिम आए थे, तो मेरा असिस्टेंट था। उस दिन सिद्धार्थ ने ज्यादा वर्कआउट नहीं किया। महज 20 मिनट के लिए ही वर्कआउट करने के बाद वो यह कहकर वहां से चले गए कि मुझे अच्छा नहीं लग रहा है और मन नहीं है। साथ में सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि सोनू(ट्रेनर) आएगा तो मैं उसी के वर्कआउट करूंगा।
ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार
बता दें कि शुक्रवार को जब सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार हो रहा था तब वहा गिल भी अपने खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदा देने के लिए ओशिवारा श्मशाम घाट पहुंची थी। 40 साल के सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज से हुआ। ब्रह्मकुमारी आश्रम के सदस्यों ने उनका अंतिम संस्कार किया। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुन पूरी इंडस्ट्री शॉक में हैं। साथ ही उनके फैंस भी इस खबर से बहुत सदमे में हैं। सिद्धार्थ शुक्ला की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा थी। इन दिनों वो अपने करियर के पीक पर थे। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है।