‘शहनाज गिल की नाराजगी से खराब हो जाता था सिद्धार्थ शुक्ला का दिन’ अबु मलिक बोले-उससे शादी करना चाहती थी वो

बिग बॉस 13 के विनर और baalika badhu टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की आक्समिक मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह हिलाकर रख दिया है। 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। महज 40 साल की उम्र में उनका यूं इस दुनिया को अलविदा कह देना सभी को खल रहा है। एक्टर की मौत ने उनकी कथित लव लेडी शहनाज गिल को भी बुरी तरह तोड़ दिया है। शहनाज खुद को अब संभाल नहीं पा रही। सिद्धार्थ के करीबियों में एक और ‘बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट म्यूजिक कंपोजर अबु मलिक की मानें तो शहनाज, सिद्धार्थ से शादी करना चाहती थीं। उन्होंने ये भी कहा,” सिद्धार्थ भी शहनाज से उतना ही प्यार करते थे। ”

बिग बॉस 13’ में बनी थी शहनाज-सिद्धार्थ की जोड़ी

आपको याद दिला दें कि ‘बिग बॉस 13’ से भी शहनाज-सिद्धार्थ की जोड़ी बहुत ज्यादा चर्चा में आई थी। लोग इन दोनों को इतना पसंद करते थे कि लोग इन्हें ‘सिडनाज’ कहकर कर बुलाने लगे थे। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर ये नाम अक्सर ट्रेडिंग में भी रहता था। हालांकि सिद्धार्थ ने कभी मीडिया के सामने इस बारें में कुछ भी नहीं कहा, लेकिन शहनाज हमेशा से अपने प्यार का इजहार सिद्धार्थ के बहुत बार किया है।

सिद्धार्थ शुक्ला के बेहद करीब थे, अबु मलिक

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अबु मलिक सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से बहुत ज्यादा दुखी हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बुरे दिन की कभी जीवन में कल्पना ही नहीं की थी। बिग बॉस के घर में बिताए गये पलों का याद कर अबु मलिक ने कहते हैं, “मैं और सिद्धार्थ एक दूसरे के बहुत ज्यादा करीब थे। मुझे वो पल याद है, जब मैंने उनसे कहा था कि मैं खेल में ज्यादा देर तक नहीं टिक पाऊंगा, तब सिद्धार्थ बहुत गुस्सा हो गए था और कहा कि मुझे लगातार कोशिश करनी चाहिए और आगे बढ़ जाना चाहिए क्योंकि वो चाहता था कि मैं हर हाल में बिग बॉस 13 के घर पर ही रहूं।”

सिद्धार्थ-शहनाज की बॉन्डिंग को लेकर जब अबु मलिक से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ, शहनाज से बहुत ज्यादा प्यार करता था। वह कहता था कि अगर एक दिन भी वो नाराज हो जाती थी, तो उसका दिन बुरी तरह खराब हो जाता था। अबु आगे बताते हैं कि शहनाज ने अपने दिल की बात मुझे बताई थी। मुझे लगता है कि लॉकडाउन के एक-दो पहले 22 मार्च, 2020 को शहनाज ने मुझसे कहा था कि वह मीडिएटर की भूमिका निभाएं और सिद्धार्थ से कहें कि वो उसे अब मुझसे शादी कर लेनी करनी चाहिए।

अबु मलिक के बराबर टच में रहे सिद्धार्थ शुक्ला

अबु मलिक के अनुसार, वह सिद्धार्थ के बराबर टच में थे। दोनों की दो-तीन दिन पहले भी बात हुई थी। हालांकि जब सिद्धार्थ किसी प्रोजेक्ट में बहुत बिजी थे उन दोनों में थोड़े टाइम के लिए बात नहीं हो सकी थी, लेकिन सिद्धार्थ अपनी मौत के 2-3 दिन पहले उन्हें कॉल कर के बात भी किया था।

एक्टर के करीबी लोग लगातार हर घण्टे घर पहुंच रहे हैं और परिवार के साथ अपना दुख बांट रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *