WWE सुपरस्टार रेसलर जॉन सीना ने सिद्धार्थ शुक्ला को किया याद, शेयर की Photo तो निकल पड़े फैन्स के आंसू
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को WWE रेसलर और हॉलीवुड स्टार जॉन सीना (John Cena) ने भी याद किया। जॉन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम में शेयर की, हालांकि इसके कैप्शन में कुछ नहीं लिखा। इसे देखकर फैंस भावुक हो गए।

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन से उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा, कि उनका पसंदीदा कलाकार इतने कम उम्र में ही उन्हें छोड़कर चला गया। सिद्धार्थ को WWE रेसलर और हॉलीवुड स्टार जॉन सीना (John Cena) ने भी याद किया है, और उनके लिए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की।
WWE legend #JohnCena pays tribute to late actor #SidharthShukla on his official Instagram account. pic.twitter.com/AJ9wTxGBJc
— Filmfare (@filmfare) September 4, 2021
जॉन सीना की फिल्म ‘FastएंडFurious 9’ जिस दिन भारत में रिलीज हुई। उसी दिन यानी 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर भी सामने आई।
जॉन सीना ने सिद्धार्थ को याद करते हुए उनकी एक तस्वीर शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर दी। हालांकि इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा, लेकिन सिद्धार्थ के फैंस इसे देखकर भावुक हो गए। उन्होंने जॉन सीना का भी बहुत धन्यवाद दिया।
सिद्धार्थ शुक्ला की गुरुवार 2 सितंबर को हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी। वह 40 साल के हो गए थे। सिद्धार्थ ने ‘दिल से दिल तक’ और ‘Broken But Beautiful-3’ में भी हिस्सा लिया। वह ‘Fear Factor: Khatron Ke Khiladi 7’ के भी विजेता रहे थे।
सिद्धार्थ शुक्ला ने मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्हें साल 2008 में बड़ा ब्रेक मिला और उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा। सिद्धार्थ शुक्ला को ‘बालिका वधू’ में काफी पसंद किया गया। जब उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ जीता तो काफी ख्याति मिली। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में भी काम किया। जिसे बहुत सराहा गया।