स्किनफिट ड्रेस में श्रद्धा आर्या(Sradha Arya) ने दिखाया परफेक्ट फिगर, बनी ब्यूटी क्वीन देखें Video
मुंबई: ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या का स्टाइल सेंस कमाल का है. वह हमेशा अपने ग्लैमरस लुक से फैंस का दिल चुराती नजर आती हैं. हाल ही में श्रद्धा जी रिश्ते अवॉर्ड्स सेरेमनी में पहुंचीं। रेड कार्पेट पर इस हसीना ने पहने ऐसे सेक्सी कट कपड़े, जिसमें कोई उनकी तरफ देखे बिना नहीं रह पाएगा

इतना ही नहीं शादी के बाद उनके चेहरे के ग्लो को भी जबरदस्त तरीके से हाईलाइट किया जा रहा था. इस दौरान श्रद्धा ने दिल्ली की फैशन डिजाइनर निकिता टंडन की डिजाइन की हुई स्किनफिट ड्रेस पहनी थी।

श्रद्धा आर्या की यह ड्रेस पूरी तरह से नेट से बनाई गई थी, इसलिए इस शीयर लुकिंग आउटफिट के स्टाइल को हाई रखने के लिए श्रद्धा ने मैचिंग शेड का स्ट्रेट कट इनर पहना, जिससे उन्हें क्लीवेज वाले हिस्से से लेकर ऊपरी जांघों तक का पूरा कवर मिल गया। था। इस कस्टम फिटेड ड्रेस में श्रद्धा न सिर्फ कमाल की लग रही थीं, बल्कि अपनी टोन्ड लेग्स और कर्व्स को भी आत्मविश्वास के साथ फ्लॉन्ट करती दिखीं।

ड्रेस के साथ श्रद्धा ने अपने मेकअप का पूरा ख्याल रखा। उन्होंने डेवी न्यूड-टोन मेकअप किया हुआ था। इस लुक को उन्होंने हाथों में इंगेजमेंट रिंग, डायमंड चोकर और लाल चूड़ियां पहनकर पूरा किया।
उनके बालों को बीच के हिस्से के साथ स्लीक लुक में स्टाइल किया गया था। इस ड्रेस के साथ उन्होंने मैचिंग हील्स पहनी थी, जो उनकी टांगों को शानदार फ्लो दे रही थी। वैसे कहना गलत नहीं होगा कि इन सभी ने मिलकर श्रद्धा के लुक को परफेक्ट फिनिश दिया। फैंस श्रद्धा की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है कि श्रद्धा आर्या ने राहुल नागल से 16 नवंबर को शादी की थी। इनकी शादी की रस्म दिल्ली में हुई थी। शादी से पहले श्रद्धा ने अपने पति की एक भी तस्वीर शेयर नहीं की थी। करियर की बात करें तो श्रद्धा आर्या ने 2004 में टैलेंट हंट शो ‘इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज’ से शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम किया। वह राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘निशब्द’ और शाहिद कपूर स्टारर ‘पाठशाला’ में भी नजर आ चुकी हैं।