दो शादियां होने के बाद भी नागार्जुन का 15 साल तक अफेयर रहा था
बॉलीवुड में शादी के बाद ऑफर आना आम बात है। आए दिन किसका किसके साथ अफेयर हमेशा सुनने में आता ही है। पर आज हम बात करेंगे तब्बू की जिसका अफेयर चला 15 साल तक आइए उनकी बात करते है।

वो सुपर स्टार और कोई नहीं बल्कि साउथ के super star नागार्जुन है, जिन्होंने साउथ के साथ साथ बॉलीवुड में भी बहुत सारी फिल्मों में काम किया। ओर बॉलीवुड में भी बहुत तारीफ बटोरी। सिर्फ यह ही नहीं नागार्जुन ने तेलेगु और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी बहुत सारी सुपरहिट फिल्में दी।
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन का जन्म हुआ था। 29 अगस्त 1959 को चेन्नई में हुआ। वर्तमान में वो 62 साल के हो गए है। अगर बात करे उनके करियर की तो उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया था। अपने करियर की शुरुआत में वे सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर भी है। फिल्म इंडस्ट्री के अलावा भी वो अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चे में रहते है।
दो शादियां होने के बाद भी नागार्जुन का 15 साल तक अफेयर रहा था। वो भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानीमानी अदाकारा तब्बू के साथ। एकसाथ फिल्मों में काम करते हुए दोनो में नजदीकिया बढ़ी। और उनके अफेयर की बहुत खबरे आने लगी । दोनो एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस भी हो गए थे। बताया जाता है की नागार्जुन के प्यार में तब्बू ने तो हैदराबाद में घर तक ले लिया था। हालांकि दोनो की लव स्टोरी बीच में ही ख़तम हो गई।
नागार्जुन पहले से शादी शुदा थे। हालांकि नागार्जुन तब्बू को बहुत चाहते थे, लेकिन वो अपने बीवी को भी बिल्कुल नहीं छोड़ना चाहते थे, यह बात बाद में तब्बू भी समझ गई, साल 2012 में उन्होंने नागार्जुन से पूरी तरह दूरी बना ली।
आप को बतादे उनकी पहली शादी हुई थी साल 1984 में फिल्म मेकर D. Ramanaidu की बेटी लक्ष्मी दग्गुबत्ती से। इससे दोनो का एक बेटा भी हुआ नागा चैतेन्न । हालांकि दोनो की शादी ज्यादा दिन टिक नही और दोनो ने शादी के करीब 6 साल बाद1990 को तलाक ले लिया। तलाक के बाद नागार्जुन ने दूसरी शादी रचाई एक्ट्रेस अमला अक्कीनेनी के साथ। दोनो का एक बेटा हुआ अखिल अक्कीनैनी । उनके दोनो बेटे साउथ के फिल्मों में काम करते है। ओर नागार्जुन अब भी फिल्मों में सक्रिय है।