कभी जिस शो में हारकर बाहर हो गयी आज उसी शो की जज बन गयी नेहा कक्कड़
बॉलीवुड में सेल्फी क्वीन के नाम से जाने जानी वाली फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती है। नेहा कक्कड़ ने बहुत संघर्षो और मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है। ”द रॉक स्टार “गाने से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नेहा कभी जगरातो में गया करती थी। लेकिन आज नेहा के गाने हर जगह सुनने को मिलते है। लेकिन यहा तक पहुँचने के पीछे उनकी संघर्ष भरी एक कहानी है। जिसे हम आज के इस लेख द्वारा आपको बतायेंगे।

नेहा ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत रियलिटी शो इंडियन आइडल में बतौर कंटेस्टेंट की थी। उस शो में उन्होंने एक लंबा सफर तय किया था और उस शो के बाद ही उन्हें पहचान मिलनी शुरू हुई।अब सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है उसमें नेहा अपने ऑडिशन की तैयारी करती दिख रही हैं. वे बता रही हैं कि उनके भी बड़े सपने हैं।उन्हें भी एक फेमस सिंगर बनना है।
वहीं वीडियो में वो सीन भी देखने को मिल रहा है जब नेहा पहली बार अनू मलिक, सोनू निगम और फराह खान के सामने गाना गाती हैं। उनके गाने के बाद जब सोनू और फराह उनके साथ मस्ती करने की कोशिश करते हैं, तब नेहा रोने लगती हैं। उस वायरल वीडियो में नेहा के इंडियन आइडल का पूरा सफर दिखाया गया है। उस वीडियो में ही नेहा की वो स्टार अपील साफ महसूस की जा सकती है
बॉलीवुड की सेन्सेशनल सिंगर नेहा कक्कड़ ने साल 2006 में सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल में पार्टिसिपेट किया था। अपनी आवाज से नेहा ने लोगों को इतना दीवाना बनाया कि आज वो इसी शो की जज हैं। नेहा से जब इस बारे में हमने बात की तो उन्होंने कहा कि वो बहुत ही खुश हैं। नेहा ने कहा, मैं सबसे यही पूछ रही हूं कि क्या ये सच है? मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं सपना देख रही हूं। तो मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और मैं बहुत खुश हूं।’
नेहा ने ये भी बताया कि पहले से उनमें कई बदलाव आ गए हैं। अब वो पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट हो गई हैं।