मैचिंग ब्लू आउटफिट्स में राखी सेलिब्रेट करते दिखे Kapil Sharma के क्यूट बच्चे, कॉमेडियन ने शेयर की प्यारी तस्वीरें
टेलीविजन सेलेब्स ने राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. इनमें से एक कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी हैं जिन्होंने राखी के मौके पर अपने दोनों बच्चों की तस्वीरें पोस्ट की हैं. कपिल के बेटा-बेटी अनायरा और त्रिशान मैचिंग ब्लू इंडियन आउटफिट्स में राखी सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं. एक तस्वीर में अनायरा गोल्डन हेडबैंड और ब्लू ड्रेस पहनी हुई हैं. वहीं त्रिशान वाइट पेंट और फुल स्लीव कुर्ता पहने दिखाईं दे रहें हैं.

दूसरी तस्वीर में अनायरा त्रिशान की कलाई पर ब्लू राखी बांधते हुए दिख रही हैं और दोनों तस्वीर खिंचवाते दिखाईं दे रहे हैं. कपिल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी रक्षाबंधन।
कपिल इसी साल दूसरी बार पिता बने थे. कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने फरवरी 2021 में बेटे त्रिशान को जन्म दिया था. इससे पहले कपिल और गिन्नी 2019 में पहली बार पेरेंट्स बने थे जब बेटी अनायरा का जन्म हुआ था। कपिल और गिन्नी ने दिसंबर 2018 में शादी की थी.
कपिल ने बेटे के जन्म से पहले अपने कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो से ब्रेक ले लिया था. वह पैटरनिटी ब्रेक पर चले गए थे ताकि वह अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता सकें. छह महीने के ब्रेक के बाद कपिल का शो दोबारा 21 अगस्त से वापिस शुरू हो गया है.
पहले वीकेंड में भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया के स्टार्स नोरा फतेही, अजय देवगन, शरद केलकर औ एमी विर्क के अलावा बेल बॉटम फिल्म को प्रमोट करने के लिए शो में शामिल हुए और मजेदार कॉमेडी का लुत्फ़ उठाया. इस बार शो में वही पुरानी स्टारकास्ट नजर आ रहा है जिसमें भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती नजर आ रहे हैं. उनके अलावा सुदेश लहरी की शो में एक नई एंट्री हुई है.