ऐश्वर्या के कंधे तक पहुंची आराध्या की हाइट, फ्लोरल जंपसूट में प्यारी लगी बच्चन परिवार की लाडली
आराध्या बच्चन की हाइट लगता है अपने पापा अभिषेक बच्चन पर जा रही है। ऐश्वर्या राय के साथ एयरपोर्ट पर क्यूट स्टाइल में नजर आई बच्चन परिवार की ये सबसे छोटी मेंबर अभी से ही अपने मां के कंधे से ऊपर तक पहुंच चुकी है। इस चीज को दोनों की इन पपराजी के जरिए ली गई पिक्स में साफ नोटिस किया जा सकता है।

आराध्या को ब्लू कलर के जंपसूट में देखा गया। इस पर ओवरऑल फ्लोरल प्रिंट था, जो गर्लिश टच देने के लिहाज से परफेक्ट था।
फूलों के प्रिंट वाली इस आउटफिट के साथ आराध्या ने डेनिम की फिटिड जैकेट मैच की थी, जो स्टाइल कोशन्ट बढ़ाती नजर आई।
इन कपड़ों के साथ इस क्यूट मिस बच्चन ने पिंक कलर का शोल्डर बैग कैरी किया था। वहीं फुटवेअर्स में क्रॉक्स चुने थे। बालों को कॉम्ब करते हुए आराध्या ने ब्लैक हेयरबैंड लगाया था।
ऐश्वर्या राय ने अपने लिए ऑल ब्लैक लुक चुना था। उन्होंने ब्लैक ट्राउजर, टॉप और उसके ऊपर ट्रेंच कोट स्टाइल जैकेट वेअर की थी।इन कपड़ों के साथ अदाकारा ने ब्लैक कलर की लेदर मेड बेलीज पहनी थीं। वहीं उनके हाथ में लग्जरी लेबल का टोट बैग था।
ऐश्वर्या ने अपने लुक को स्मार्ट वॉच, चेन्ड वॉच, ब्लैक शेड्स और पोनी के साथ राउंड ऑफ किया था।