सलमान खान की हेरोइन हो गयी थी रातों रात मशहूर, अब दिखती है काफी खूबसूरत
बॉलीवुड की ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में अच्छा खासा नाम कमाया परंतु आज बहुत सी अभिनेत्रियां पर्दे से गायब हो चुकी हैं या आप ऐसा भी कह सकते हैं कि ये हसीनाएं बिल्कुल भी नजर नहीं आती हैं. आप सभी लोगों को फिल्म “तेरे नाम” में सलमान खान के साथ नजर आने वाली भूमिका चावला तो याद ही होगी. इस फिल्म में राधे की निर्जला बनकर भूमिका चावला ने रातों-रात बॉलीवुड में छा गईं थीं. परंतु आज यह पर्दे से लगभग पूरी तरह से गायब हो चुकी हैं.

आपको बता दें कि भूमिका चावला का जन्म 21 अगस्त 1978 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था. फिल्म “तेरे नाम” से भूमिका चावला ने अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान और भूमिका चावला की जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. आज हम आपको भूमिका चावला की जिंदगी से जुड़ी हुई कुछ दिलचस्प बातों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
43 वर्षीय अभिनेत्री भूमिका चावला के पिताजी आर्मी ऑफिसर और उनकी माता जी टीचर है. भूमिका चावला फिल्मी परिवार से ताल्लुक नहीं रखती हैं परंतु शुरुआत से ही उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में रही थी. भूमिका चावला ने अपनी पढ़ाई नई दिल्ली से पूरी की है. फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए भूमिका चावला पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई आ गई थीं. जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहली बार भूमिका चावला आईं तो उनकी भोली-भाली सूरत और सादगी लोगों को बेहद पसंद आई लेकिन आज भी भूमिका बेहद खूबसूरत नजर आती हैं.
भूमिका चावला अपने मन में अभिनेत्री बनने का सपना संजोए मुंबई आ गई थीं. सबसे पहले उन्होंने कई विज्ञापनों में काम किया. भूमिका चावला ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से वर्ष 2000 में आई फिल्म “युवाकुडू” से की. इस फिल्म से अभिनय की दुनिया में अपना कदम रखने के बाद उनकी दूसरी फिल्म “खुशी” रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी. इस फिल्म के लिए भूमिका चावला को फिल्मफेयर अवार्ड (तेलुगू) से भी नवाजा जा चुका है.
तेलुगू सिनेमा में अच्छा करियर बनाने के बाद भूमिका चावला ने हिंदी सिनेमा जगत में सलमान खान के साथ फिल्म “तेरे नाम” से एंट्री की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने में कामयाब रही. पर्दे पर यह फिल्म जबरदस्त साबित हुई थी. भूमिका चावला ने अपने किरदार से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था. भूमिका की भोली भाली सूरत और बड़ी-बड़ी आंखें लोगों को बेहद पसंद आई.
भूमिका चावला ने “तेरे नाम” फिल्म के बाद दिल ने जिसे अपना कहा, रन, सिलसिले, फैमिली जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. भूमिका पहली बॉलीवुड फिल्म से रातों-रात इंडस्ट्री में छा गईं थीं परंतु धीरे-धीरे फ़िल्में फ्लॉप होने की वजह से वह बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर होती चली गईं.
अब भूमिका चावला काफी लंबे समय से पर्दे से दूर हैं और इतने लंबे समय बाद उनके लुक में भी काफी बदलाव आ चुका है. अगर हम भूमिका चावला की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड भरत ठाकुर से 4 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2007 में शादी कर ली और 2014 में भूमिका चावला ने एक बेटे को जन्म दिया.
भले ही भूमिका चावला बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने में कामयाब ना हो सकीं परंतु वह तमिल और तेलुगू सिनेमा में एक्टिव हैं. भूमिका चावला अब पहले से भी ज्यादा स्टाइलिश हो चुकी हैं.
भूमिका चावला सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और वह अपने फैंस के बीच अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जो फैंस काफी पसंद करते हैं. यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइये. आप इस बारे में क्या सोचते हो अपने विचार हमारे साथ जरूर शेयर कीजिये. इस प्रकार की सभी न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए आप हमारे पेज को फेसबुक पर फॉलो कर सकते हो