बॉलीवुड

दिलीप कुमार के निधन के बाद इतने करोड़ की संपत्ति की मालकिन बन गईं हैं Saira Bano

हिंदी सिनेमा जगत की सबसे मशहूर अदाकारा और दिवंगत दिलीप कुमार साहब की पत्नी सायरा बानो का आज जन्मदिन है. 23 अगस्त 1944 को मसूरी, उत्तराखंड में जन्मी सायरा आज 77 साल की हो गई हैं. ‘जा-जा-जा मेरे बचपन कहीं जा के छुप नादां’- गीत गाते हुए सायरा बानो फिल्म जंगली के साथ पहली बार परदे पर उतरी थी. अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीतने में कामयाब होने वाली सायरा आज अकेली पड़ गई हैं.

दिलीप कुमार और सायरा बानो की प्रेम कहानी

सायरा ने दिलीप कुमार से 11 अक्टूबर 1966 में शादी की थी. जब यह शादी हुई तो सायरा 22 साल और दिलीप कुमार 44 वर्ष के थे. दिलीप कुमार की बीमारी के वक़्त सायरा अकेला उनका ख्याल रखती थीं मगर एक दिन दिलीप साहब की मौत हो गई ओर उन्होने दुनिया को अलविदा कह दिया. 98 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया.

दिलीप कुमार के जाने के बाद इतने करोड़ की संपत्ति की मालकिन बन गईं हैं सायरा बानो

दिलीप कुमार करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे मगर उनके जाने के बाद सायरा बानो को संभालना पड़ रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप कुमार का नेट वर्थ 85 डॉलर मिलियन है. इंडियन करेंसी के हिसाब से उनके पास लगभग 627 करोड़ रुपए के आस पास की संपत्ति फिलहाल है.

फीस के रूप में 1 लाख रुपये लिए

महान अभिनेता हिंदी फिल्म उद्योग में पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 1950 के दशक में अपनी फीस के रूप में 1 लाख रुपये लिए थे. सायरा बानो ने अपने खाली समय को सामाजिक सेवा में लगाया करती थी.

यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइये. आप इस बारे में क्या सोचते हो अपने विचार हमारे साथ जरूर शेयर कीजिये. इस प्रकार की सभी न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए आप हमारे पेज को फेसबुक पर फॉलो कर सकते हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *