खबरे

मेट्रो ट्रेन के नीचे आई लड़की के फटे कपड़े, CISF जवान ने अपनी वर्दी पहनाकर बचाई अस्मत और जान

सोशल मीडिया पर आय दिन वीडियो वायरल हो जाता है। ऐसा है एक वीडियो वायरल हुआ है, एक मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ के जवान एक लड़की को पटरियों के बीच से निकालकर उसे सुरक्षित ले जा रहे हैं। इस घटना मै लड़की के फटे कपड़े देखकर एक सीआईएसएफ का जवान अपनी वर्दी उतारकर उस लड़की के उपर ढंक देता है। वीडियो में हर कोई अब सीआईएसएफ जवान की बढ़ाई कर रहा है। उस जवान ने ना सिर्फ लड़की की जान बचाई बल्कि उसकी इज्जत को भी बचाया।

यह लड़की जान बूझकर ट्रेन के आगे कूदी थी युवती। पिछले सप्ताह मंगलवार (3 अगस्त) की है यह घटना। मेट्रो की ब्लू लाइन के जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर यह युवती आत्महत्या करने के मकसद से चलती ट्रेन के सामने कूद पड़ी। लेकिन इससे पहले कि वह ट्रेन की चपेट में आ पाती, ट्रेन ऑपरेटर ने उसे देख लिया और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, लेकिन तब तक युवती का पैर और कमर के नीचे का कुछ हिस्सा ट्रेन की चपेट में आ गया था। जिसकी वजह से वह जख्मी हो गई थी। उसके कपड़े भी ट्रैक और ट्रेन के बीच में फंसने की वजह से पूरी तरह फट गए थे।

सीआईएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम पहुंची मदद के लिए

सीआईएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम ठीक उसी समय चेकिंग कर रही थी। ट्रेन के रुकते ही सुरक्षाकर्मी तुरंत युवती की जान बचाने के लिए ट्रैक पर चल पड़े। जब उन्होंने देखा कि युवती के कपड़े फट गए हैं, तो मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल नवकिशोर नायक ने फौरन अपनी वर्दी उताकर लड़की के ऊपर ढक दिया और कवर किया। वे लोग फौरन युवती को उठाकर प्लैटफॉर्म से बाहर लाए।

सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल ने वर्दी उतार युवती की अस्मत को ढका

उसकी पहचान पालम के राज नगर इलाके की रहने वाली निशा (21) के रूप में हुई। उनके कुछ अन्य साथियों ने डीएमआरसी और सीआईएसएफ के सीनियर अधिकारियों को भी इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद फौरन एंबुलेंस बुलाकर युवती को इलाज के लिए माता चानन देवी अस्पताल छोड़ा गया। देर शाम तक युवती की हालत गंभीर बनी हुई थी और वह बयान देने की हालत में बिल्कुल नहीं थी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट सुरेंद्र राजपूत ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है। उन्होंने लिखा कि, सीआईएसएफ के इस जवान को सेल्यूट जिसने मेट्रो स्टेशन में गिर कर घायल हुई लड़की की जान बचायी बल्कि अपनी वर्दी उतार कर उसे कवर भी किया और उस लड़की की इज्जत भी बचाई।गृह मंत्रालय से सिफ़ारिश है कि इस जवान को प्रुस्कार दिया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *