28 साल की बहू ने अपने 70 साल के ससुर से कर ली शादी ” आखिर ऐसी क्या थी मजबूरी जाने
28 साल की बहू ने अपने 70 साल के ससुर से कर ली शादी ” आखिर ऐसी क्या थी मजबूरी जाने!!

गोरखपुर उत्तर प्रदेश में 70 साल के बुजुर्ग ने 28 साल की जवान महिला जो रिश्ते में उसकी बहू है उससे मंदिर में जाकर कर ली शादी।। इस शादी के पीछे का जाने सच शादी की फोटो सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रही है ।।इस शादी को लेकर लोगों में कई प्रकार की चर्चाएं हो रही हैं।। कि आखिर ऐसा क्यों किया । उसके ससुर कैलाश यादव जिनकी पत्नी का देहांत 12 वर्ष पहले हो चुका था ।। उनके चार बच्चे हैं ।।और जो बहू है उसका नाम पूजा है ।उसके पति का देहांत हो चुका था उसका पति तीसरे नंबर का बेटा था। खबरों के अनुसार ऐसा क्या हुआ कि ससुर बहू से आपसी रजामंदी के साथ शादी की ।।पूजा आखिर क्यों इस शादी से खुश है ।। कैलाश यादव बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के छपिया उमराव गांव का रहने वाला है।। यह बात बहुत ही हैरान कर देने वाली बात है ।।कि ससुर ने अपनी बहू से शादी क्यों की ।।आखिर बहू भी इस शादी के लिए क्यों राजी हो गई।। जबकि बहू की दूसरी शादी हो सकती थी फिर भी उसने अपने ससुर से ही शादी क्यों कर ली ?और शादी करके इतनी अधिक खुश क्यों हैं ?लोग भी इनकी इस शादी को लेकर अनेक प्रकार की चर्चाएं कर रहे हैं।। उनकी इस फोटो को देखकर सब लोग हैरान हो गए हैं ।।
कि आखिर बहू की तो छोड़ो कम से कम ससुर में इतनी अक्ल होनी चाहिए थी ।। कि अपनी बेटी जैसी बहू से शादी कर ली ।।घटना गोरखपुर की है खबरों के अनुसार बड़हलगंज थाने के चौकीदार के सामने कैलाश यादव ने अपनी बहू पूजा के साथ-सात फेरे लिए और इस मौके पर वहां के ग्रामीण लोग भी उपस्थित थे ।। इस शादी की चर्चाएं आग की तरह पूरे गांव में फैली ।। कुछ लोगों का कहना है कि पूजा अपने पति की मौत के बाद से अकेली थी ।।उसकी शादी किसी और से करा दी गई थी ।।लेकिन उसे वह घर परिवार पसंद नहीं आया तो वह अपने पति के घर लौट आई ।।उसने अपने ससुर के साथ शादी करना मंजूर कर लिया ।।पुलिस लोग भी वहां पहुंच गए ।।और ऑफिसर भी देखकर हैरान रह गए बड़हलगंज थाने में चौकीदार कैलाश यादव की शादी की बात को लेकर थाना प्रभारी बड़हलगंज ने बताया ।।हमें इस शादी की जानकारी वायरल हो रही फोटो के द्वारा मिली है ।।उन्होंने कहा यदि इन दोनों में से किसी को भी इस शादी से कोई भी शिकायत होगी तो पुलिस आगे तक जांच करेगी।।