करीना कपूर(Kareena Kapoor)-अमृता अरोड़ा(Amrita Arora) ने की कोरोना(Corona) पॉजिटिव की पुष्टि, करण (Karan) जौहर समेत कई सेलेब्स के साथ की थी पार्टी
भारत में ओमाइक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच करीना कपूर और उनकी दोस्त अमृता अरोड़ा का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। बीते दिनों करीना कपूर बहन करिश्मा के साथ करण जौहर के घर पार्टी में भी गई थीं। फिल्म कभी खुशी कभी गम के 20 साल पूरे होने पर करण के घर पर जश्न का माहौल था। वहीं अमृता ने मलाइका, करिश्मा, मसाबा, रिया कपूर समेत कई दोस्तों के साथ प्री-क्रिसमस पार्टी की थी। उसके संपर्क में आए सभी लोगों ने एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है। बीएमसी ने सभी को टेस्ट कराने को कहा है।

इस दौरान कई लोगों के साथ पार्टी

कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान करीना कपूर घर के अंदर रहीं। इसी बीच उनके बेटे जय का भी जन्म हुआ। डिलीवरी के बाद करीना काम पर लौट आईं और पार्टियों में भी नजर आईं। अमृता और मलाइका करीना की बेस्ट फ्रेंड हैं। गर्ल गैंग अक्सर साथ में पार्टी करती है। 9 दिसंबर को सभी ने अनिल कपूर की बेटी रिया के घर एक साथ खूब मस्ती की. आज 13 दिसंबर को अमृता और करीना के कोविड पॉजिटिव होने की खबर आई है। बीएमसी ने दोनों के कोरोना होने की पुष्टि की है। साथ ही उसके संपर्क में आए सभी लोगों को भी आरटीपीसीआर टेस्ट कराने को कहा गया है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही आमिर खान के साथ अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाली हैं। आमिर के साथ उनकी फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा हाल ही में एक्ट्रेस ‘अंग्रेजी मीडियम’ में भी नजर आई थीं, जहां उन्होंने मशहूर अभिनेता इरफान खान के साथ अहम भूमिका निभाई थी.