चला गया ‘टुनटून’ का जमाना, मां अमृता सिंह(Amarta Singh) के कहने पर सारा अली खान(Sara Ali Khan) ने घटाया अपना वजन
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह अभिनेता अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी। ये तो हम सभी जानते हैं कि सारा बॉलीवुड में आने से पहले काफी मोटी थीं. उनका वजन घटाने का सफर किसी बड़ी मिसाल से कम नहीं है। इस बारे में हाल ही में सारा ने बात की। सारा ने कहा कि उनकी मां अमृता सिंह ने उन्हें जीवन में दो चीजें बदलने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि अगर आप बॉलीवुड में आना चाहते हैं तो सबसे पहले सही तरीके से स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि अब टुनटुन का जमाना चला गया है.

सारा अली खान ने कहा कि मां की सलाह के बाद ही उनकी जिंदगी में नया मोड़ आया। सारा ने कहा कि जब मैं बहुत स्वस्थ थी, तब टुनटुन का जमाना चला गया। अगर आप एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। उन्होंने बिना बॉडी शेमिंग के मुझसे यह बात कही। और कहा कि मुझे दूसरे तरीके से यानि असल में फिट रहना है और अपने लिए पतला होना है। यह वह समय था जब उसने मुझे सही आईना दिखाया था।
सारा ने बताया कि उनकी मां ने दूसरी बार सलाह दी थी जब उनकी फिल्म लव आज कल फ्लॉप हो गई थी। उन्होंने कहा, देखिए, मैं आपकी मां हूं, लेकिन आप दर्शकों के लिए फिल्में बनाते हैं। अगर जनता को आपका काम पसंद नहीं है तो आप गलत जा रहे हैं।
सारा अली खान की फिल्म अतरंगी रे 24 दिसंबर को सिनेमाघरों के साथ-साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी रिलीज हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है