Kareena Kapoor ने शेयर की अपने दूसरे बेटे जेह की फोटो, कहा- तुम्हें गले लगाना मेरी जिंदगी है
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इस साल फरवरी में दूसरे बेटे जाहंगीर अली खान की मां भी बनीं है। जेह की बात करें तो मम्मी करीना की कॉपी ही लगते हैं। आए दिन करीना अपने छोटे बेटे जेह के साथ भी स्पॉट होती ही रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने बेटे की कई तस्वीरें भी शेयर कर चुकी हैं।

अब हाल ही में बेबो ने अपने लाड़ले की एक थ्रोबैक तस्वीर भी शेयर की हैं। इस तस्वीर में जेह का चेहरा तो नहीं दिख रहा हैं। फोटो में

सिर्फ व्हाइट टी-शर्ट और ग्रीन पैंट ही पहने हुए हैं। इस अनसीन फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर साथ में उन्होंने एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है। करीना ने लिखा, मेरी जिंदगी को तुम्हारे गाल और तुम्हें गले लगाना ही पूरा करते हैं।

आपको बता दें कि करीना कपूर खान ने 21 फरवीर, 2021 को सैफ अली खान के दूसरे बेटे को भी जन्म दिया था। जेह अपने जन्म के बाद से ही सोशल मीडिया पर बहुत सारी सुर्खियां बटोर रहे थे। जेह के नाम के खुलासा होने के बाद ट्रोलर्स ने सैफ और करीना को निशाने पर भी ले लिया था।

वहीं करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान मुख्य किरदार भी निभा रहे हैं।

फिल्म को पहले पिछले साल 2020 को रिलीज किया जाना था मगर महामारी कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग को तो रोक दिया गया था। लॉकडाउन के खुलने के एक बार फिर शूटिंग को शुरु कर रिलीज डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया था। इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है मगर जल्द रिलीज करने का फ़ैसला ले लिया जा सकता है।