राज कुंद्रा के ऐप के लिए पॉर्न फिल्में बनाती थी कोलकाता से गिरफ्तार ‘नैंसी भाभी’?
मुंबई क्राइम ब्रांच ने जब से शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्मों को बनाने और उसे मोबाइल ऐप के जरिए रिलीज करने के आरोप में गिरफ्तार किया है तब से इस केस से जुड़े हुए नए खुलासे होते जा रहे हैं. कुछ समय पहले कोलकाता पुलिस ने एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री नंदिता दत्ता को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. नंदिता दत्ता नैंसी भाभी के नाम से पॉपुलर है. नंदिता दत्ता के खिलाफ कोलकाता पुलिस स्टेशन में दो मॉडल्स ने उनसे जबरदस्ती एडल्ट फिल्मों में काम कराने के आरोप में केस दर्ज करवाया है. नंदिता दत्ता पर जबरदस्ती एडल्ट फिल्मों में काम करने का आरोप निकिता फ्लोरा सिंह और जानशी अप्सरा यादव ने लगाया है. इस केस के दर्ज होने के बाद कोलकाता पुलिस ने नंदिता दत्ता और उनके सहयोगी फोटोग्राफर मैनाक घोष को गिरफ्तार कर लिया है.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदिता दत्ता राज कुंद्रा की कंपनी के लिए काम करती थी. निकिता फ्लोरा सिंह और जानशी ने कोलकाता पुलिस को बयान दिया है कि नंदिता दत्ता Hotshot App के दो प्रड्यूसर के साथ काम करती थी. वह पिछले कई सालों से राज कुंद्रा की इस कंपनी के लिए काम कर रही थी. और इस ऐप के जरिए लाखों पैसे भी कमा चुकी है. मॉडल निकिता फ्लोरा सिंह ने पुलिस को बयान दिया है कि उमेश कामत उन्हें Hotshot App में काम करने का ऑफर देते थे. एडल्ट फिल्मों में काम करने के लिए उमेश कामत मुझे हर रोज 25000 देने के लिए भी तैयार थे. इन सब बातों से पता चलता है कि नंदिता दत्ता, राज कुंद्रा की कंपनी के साथ जुड़ी हुई थी. पोर्न फिल्मों को बनाने के आरोप में राज कुंद्रा इन दिनों मुंबई जेल की हवा खा रहे हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार जब मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा के सहयोगी उमेश कामत और रोवा खान पोर्न फिल्में को बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद नंदिता दत्ता डरकर कोलकाता भाग गई. लेकिन कोलकाता में भी उन्होंने इसी तरह का काम धंधा करना शुरू कर दिया. इस तरह के गैर कानूनी काम में नंदिता दत्ता का पूरा सहयोग एक्ट्रेस टीना नंदी और फोटोग्राफर मैनाक घोष ने दिया. रोवा खान नए मॉडल्स को इस तरह के काम करने के लिए पैसों का लालच दिया करते थे. जब कोई मॉडल इस काम को करने के लिए मना कर देती तो उनके साथ जबरदस्ती किया जाता था. और उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की जाती थी. पहले इन मॉडल को टीवी और बॉलीवुड में काम करने का लालच दिया जाता था. और रोवा खान hotshot app मे काम करने के लिए मॉडल्स को ऑफर दिया करते थे.
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पोर्न फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए अनेकों लोगों का नाम सामने आ रहा है. कोलकाता पुलिस नंदिता दत्ता और उनके उनके सहयोगी फोटोग्राफर मैनाक घोष से पूछताछ कर रही है. नंदिता दत्ता की वजह से अनेकों लड़कियां दलदल में फंस चुकी है.झारखंड की लड़की ने नंदिता दत्ता के साथ काम किया तो उसके पति ने उसे तलाक दे दिया. पोर्न इंडस्ट्री का यह रैकेट भारत के साथ अमेरिका, लंदन, ब्रिटेन में भी फैला हुआ है. मुंबई पुलिस राज कुंद्रा के साथ सख्ती से पूछताछ कर रही है.
रोज इस केस से जुड़े हुए अनेकों खुलासे हो रहे हैं.
उड़ने लगी कुंद्रा की धज्जियां, पीड़िता बोली, तीन लोगों ने एक साथ मेरे संग फिजिकल रिलेशन बनाए…
पोर्न फिल्मों के मास्टरमाइंड राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद एक्टर रोवा खान और गहना वरिष्ठ की मुश्किलें बढ़ चुकी है. जब मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को पोर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था तब दोनों एक्टर्स राज कुंद्रा के सपोर्ट में बोलती हुई नजर आई. लेकिन अब दोनों एक्ट्रेसेस मुश्किलों में पड़ चुके हैं. उनके खिलाफ दो लड़कियों ने पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है. इन दोनों पीड़ित लड़कियों ने पुलिस को बयान दिया है अश्लील फिल्में मे जबरदस्ती हमसे एडल्ट फिल्मों में काम करवाती थी. इस तरह के गैरकानूनी काम मड आईलैंड के बंगले में किया करती थी.
पीड़िता ने रोवा खान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह एडल्ट फिल्मों में काम करने के लिए हर रोज ₹25000 ऑफर किया करती थी.मैं पहली बार रोवा खान से 2 फरवरी 2021 में मिली थी. मेरी मुलाकात रोवा खान से रौनक के जरिए हुई थी. जोकि पोर्न फिल्मों का कास्टिंग डायरेक्टर है. मैं उनके साथ में मड आईलैंड वाले बंगले में गई. जहां पर मुझे रोवा खान ने एडल्ट फिल्मों में काम करने के लिए ₹25000 ऑफर किए थे. मैंने रोवा खान को इस फिल्म में काम करने के लिए साफ मना कर दिया था. रौनक और रोवा खान मुझे समझाने की लगे अगर तुम बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती हो तो तुम को इस तरह के काम करने ही पड़ेंगे. और इस काम को करने के लिए तुम्हें हर रोज ₹25000 दिए जाएंगे. मैं इस काम को करने के लिए राजी हो जाए इसके लिए रोवा खान ने पहले मुझे सामान्य शूटिंग करवाई. और फिल्म के अंत में मुझे बोल्ड सीन करने के लिए कहा. मैंने बोल्ड सीन को करने के लिए मना कर दिया तो वह मुझे बैक ब्लैक नहीं करने लगी.
रोवा खान ने मुझे धमकाया और कहा
अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी तो मैं पुलिस स्टेशन में तुम्हारे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा दूंगी.मैं इन सब बातों से डर चुकी थी और पैसों के लिए मैंने एडल्ट फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया.पुलिस ने पोर्न फिल्मों से जुड़ी अभिनेत्री गहना वरिष्ठ को भी गिरफ्तार किया. गहरा वरिष्ठ पर पोर्न फिल्मों की शिकार एक महिला ने आरोप दर्ज करवाया है. और इसीआरोप के आधार पर पुलिस ने गहना वरिष्ठ को गिरफ्तार किया. लेकिन अब गहना जेल से बाहर आ चुकी है. पीड़िता ने बताया कि गहना ने मुझे वेब सीरीज में काम करने का ऑफर दिया था. उस समय मुझे बिल्कुल भी नहीं पता था कि वह मुझसे एडल्ट फिल्मों में काम करवाना चाहते थे