खबरे

170 लोगों का परिवार मिलने पहुंचा विक्की और सारा अली खान से ,खिलाई भिंडी की सब्जी और रोटी देखिए………

170 लोगों का परिवार मिलने पहुंचा विक्की और सारा अली खान से ,खिलाई भिंडी की सब्जी और रोटी देखिए………

गांव पहुंचे विक्की और सारा अली खान इन दिनों गांव के लोगों के हाथ से बना हुआ खाना खा कर उन्हें बहुत अच्छा लगा अपनी अपकमिंग फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन में बिजी हैं विक्की और सारा इस समय राजस्थान में है दोनों ने राजस्थान के रामसर नामक गांव में आम जनता से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी और बहुत सारी पिक ली और सोशल मीडिया पर अपडेट की रामसर गांव के लोगों ने विक्की और सारा का धमाकेदार अंदाज में स्वागत किया

और विक्की कौशल को राजस्थानी पगड़ी पहनाकर उनको माला पहनाई और वहीं दूसरी ओर चारा को भी उन्होंने माला पहनाकर उनका स्वागत किया विक्की और सारा ने यहां 170 लोगों की जॉइंट फैमिली से मुलाकात की इस परिवार के साथ विक्की और सारा ने जमीन पर बैठकर खूब इंजॉय किया और उनके हाथ का खाना खाकर अपने स्वाद को बदला

और कहा बहुत ही स्वादिष्ट खाना बना है खाना खाकर खाने की खूब तारीफ की सारा और विक्की को देखकर गांव की महिलाओं ने राजस्थानी गाने गाए हैं दोनों ही स्टार्ट ने काफी एंजॉय किया एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गांव के लोगों संग खास फोटोस और वीडियो शेयर किए हैं

गांव के लोगों के बीच तारा और विक्की उन्हीं के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे थे विक्की कौशल एक कमाल के एक्टर हैं और कमाल की एक्टिंग के द्वारा ही लोगों के दिल पर राज करते हैं इन्होंने अपने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है

पूरे परिवार के साथ घोषित सेशन एक ऐसा परिवार है राजस्थान में जिसमें 170 लोग एक साथ रहते हैं इससे पहले सारा अली खान ने विक्की संग एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दोनों स्टार कार में मस्ती करते हुए दिख रहे हैं गांव से सामने आई

विक्की और सारा की तस्वीरें फैंस इनकी तस्वीरों को देखकर उनसे बहुत इंप्रेस इंप्रेस हुए हैं और उन्होंने सभी लोगों के साथ मिलकर बहुत इंजॉय किया है इतने बड़े स्टार एक छोटे से गांव के लोगों के साथ जमीन में बैठकर कितने मजे से खाना खा रहे हैं

यह देख कर उनके फैंस इनके और ज्यादा बड़े वाले पेन बन गए हैं क्योंकि इन्होंने बहुत ही नेचुरल तरीके से उनके साथ गेट टुगेदर किया और सिंपल सा खाना भिंडी की सब्जी और रोटी खाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *