नाबालिग से शादी करने का लगा आरोप, हंगामे के बीच हुई जे आर. एनटीआर की शादी…..
नाबालिग से शादी करने का लगा आरोप, हंगामे के बीच हुई जे आर. एनटीआर की शादी…..

मुश्किलों से भारी रही साउथ एक्टर की लाइफ ऑस्कर विजेता साउथ के धुरंधर सुपरस्टार जेआर एनटीआर को कौन नहीं जानता 20 मई को इन्होंने अपना चालीसवा बर्थडे सेलिब्रेट किया एनटीआर अपनी एक्टिंग के दम पर सभी के दिलों पर राज करते हैं इनकी शानदार जोरदार दमदार एक्टिंग लोगों के दिल में घर कर जाती है दुनिया भर की एक्टिंग इनसे रियलिटी जैसी बनती है एक सक्सेसफुल प्रसन्न होने की वजह से लोग इनसे चिल भी जाते हैं
लेकिन इनका जो रुतबा है इनका जो रहने का तरीका है वह तो आलीशान ही है पर एक वक्त था जब वह मुश्किल दौर से गुजर रहे थे सन 2011 में इनकी शादी तेलुगू चैनल के मालिक नन्हे श्रीवास की बेटी लक्ष्मीपति से हुई थी पर जिस समय दोनों की सगाई हुई उसी समय उनकी पत्नी मात्र 17 साल की थी
शादी की खबरें सामने आई तो एक्टर को लेकर लोगों ने विवाद खड़ा कर दिया और उनके खिलाफ चाइल्ड मैरिज एक्ट के शहद शिकायत दर्ज करवा दी कंट्रोवर्सी से बचने के लिए एक्टर ने लक्ष्मी परिणति के 18 साल पूरे होने का इंतजार किया इसके बाद 2011 में इन दोनों ने धूमधाम से शादी रचाई तब वह नाबालिक नहीं थी
लेकिन सगाई के समय नाबालिक होने की वजह से लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया था और उन पर गलत गलत इल्जाम लगा दिए थे यही नहीं 2009 में जीडीपी के करने के बाद जूनियर एनटीआर हैदराबाद से वापस लौट रहे थे
इस समय उनका एक बहुत बड़ा एक्सीडेंट भी हुआ था जिसमें उन्हें काफी गहरी चोटें आई थी लेकिन उनके फैंस फॉलोइंग की दुआओं की वजह से यह बाल-बाल बच गए इसे इत्तेफाक कहे या किस्मत सन 2009 में किस जगह पर जूनियर एनटीआर का एक्सीडेंट हुआ था सन 2018 में उनके पिता की कार एक्सीडेंट से वहीं पर मौत हो गई थी
यही नहीं 2009 में जीडीपी के करने के बाद जूनियर एनटीआर अपने पिता के बेहद करीब थे उनकी मौत से उन्हें गहरा सदमा लगा था रिपोर्ट के मुताबिक किया कहा जा रहा है कि ऐक्टर के भाई राम का निधन भी इसी जिले में कार एक्सीडेंट हुआ था
बहुत कम लोग जानते हैं कि एनटीआर का पूरा नाम नंदमूरि तारक रामा है एक्टर की लाइफ में कई मुश्किलें आए हैं पर उन्होंने हर मुगलों का डटकर सामना किया और आज उनके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर गई हैं क्योंकि उन्होंने कड़ी मेहनत करके यह सफलता हासिल की है