पांचवी पास महिला चलाती है यूट्यूब चैनल ,’अम्मा की थाली” अमेरिका तक हुई वायरल तस्वीरें…..
पांचवी पास महिला चलाती है यूट्यूब चैनल ,’अम्मा की थाली” अमेरिका तक हुई वायरल तस्वीरें…..

आज के आधुनिक दौर में हर दूसरा व्यक्ति यूट्यूब चैनल पर फेमस होने की कोशिश कर रहा है हर कोई वीडियो के जरिए अच्छी खासी कमाई कर भी रहे हैं ऐसे में गांव के लोग और कस्बों के लोग भी सामने आए हैं उन्होंने ने भी यूट्यूब में काफी प्रयास किए हैं और सफल भी हुए हैं ऐसे ही कई लोगों के वीडियो सामने आए हैं जो मशहूर हुए हैं और गांव से हैं और उन्हें यूट्यूब ट्राफी भी मिली है
ऐसे में क्या आपने यूट्यूब पर फेमस अम्मा की थाली का नाम सुना है जी हां दोस्तों यह अम्मा की थाली एक महिला चलाती है वह गांव से है ज्यादा कुछ पढ़ी-लिखी नहीं है फिर भी फेमस हो गई है उसने बस पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई की है लेकिन यूट्यूब चैनल बहुत अच्छे से चला रही है
और इनके वीडियोस अमेरिका तक में चल रहे हैं और बड़े-बड़े इंटरनेशनल क्षेत्रों में इनके वीडियोस पहुंच रहे हैं और यह फेमस हो गई हैं और अच्छी खासी कमाई कर रही हैं यह महिला उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं यह उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में स्थित रखवा नामक छोटे गांव से ताल्लुक रखती हैं इनका नाम शशि कला चौरसिया है और यह एक बहुत बड़ी यूट्यूब बन चुकी है और इनके यूट्यूब चैनल का नाम है
अम्मा की थाली भारत में भले ही रखवा नाम का बहुत ही कम लोगों ने सुना होगा लेकिन यहां रहने वाली शशि कला चौरसिया को अमेरिका ऑफिस जी और दुबई वाले लोग भी पहचानते हैं शशि कला ने सन 2016 में अम्मा की थाली नामक युटुब चैनल की शुरुआत की थी और अब उनके पास बहुत पैसा है उनके गांव में 4G इंटरनेट पहुंच गया था शशि कला एक हाउसवाइफ है
जिन्होंने सपने में कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी अधिक सहमत होंगे कि देश ही नहीं जबकि विदेशों में भी उनका नाम लोग पहचानने लगे हैं उन से प्रेरित होकर बहुत से लोगों ने यूट्यूब चैनल बनाएं और सफल भी हुए इसके बाद शशि कला में यूट्यूब पर चैनल बनाकर भारतीय व्यंजन बनाकर उनकी वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया
जिससे उनके बेटे चंदन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने का काम किया था इस तरह से चला का चैनल अम्मा की थाली भारत विदेशों में भी फेमस हो गया जबकि उनके चैनल सब्सक्राइब की संख्या भी 1 पॉइंट तक पहुंच गई घर बैठे अपने यूट्यूब चैनल के जरिए हर महीने लगभग ₹70 की कमाई करती हैं जबकि उनके द्वारा बनाई गई देश से लेकर विदेश तक लोग पसंद करते हैं
कैमरा फेस करने में घबरात थी शशि कला कैमरा फेस करने में घबराती थी शशि कला कैमरे के सामने बोलने और खाना बनाने में इतनी चाहत होती थी जिसकी वजह से उन्होंने अपने बच्चों के साथ यह शर्त रखी थी कि वीडियो में उनका चेहरा नहीं दिखाई देना चाहिए इसके बाद नवंबर 2017 को शशि कला ने बूंदी की खीर बनाने का वीडियो बनाया था
जो शुरुआत में ज्यादा दूध नहीं मिले थे लेकिन शशि कला के बेटे चंदन ने हार नहीं मानी और वह लगातार अपनी मां की वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर करता रहा जिसकी वजह से साल 2018 में आम के अचार का वीडियो पोस्ट करते ही वायरल हो गया था
इसके बाद अम्मा की थाली चैनल को लोग भी पहचान मिल गई थी जिसके बाद चैनल में सब्सक्राइब की संख्या 16 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी थी