15 साल बाद एक्ट्रेस की टूटी शादी ,पति से ले रही तलाक, 11 साल की बेटी है बरखा बिष्ट की देखिए तस्वीरें……
15 साल बाद एक्ट्रेस की टूटी शादी ,पति से ले रही तलाक, 11 साल की बेटी है बरखा बिष्ट की देखिए तस्वीरें……

बरखा बिष्ट अपने पति इंद्रनील सेनगुप्ता के साथ तलाक लेंगे यह टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं इनकी शादीशुदा जिंदगी अब मुश्किल दौर से गुजर रही है उनकी शादी 15 साल तक चली
बरखा बिष्ट ने पति इंद्रनील सेनगुप्ता से साल 2008 में शादी रचाई थी लेकिन शादी के 15 साल बाद अब दोनों तलाक लेना चाहते हैं बरखा बिष्ट ने बताया कि वह पिछले 2 साल से पति से अलग ही रह रही हैं
एक्ट्रेस ने अब ईटाइम्स को भी अपना इंटरव्यू दिया था और उसमें उन्होंने अपनी तलाक की खबरों को सच बताया है एक्ट्रेस ने कहा हां हमारा तलाक जल्दी ही होगा यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा और मुश्किल फैसला है
लेकिन एक्ट्रेस ने तलाक का कारण नहीं बताया किसने कहा कि उनकी प्रायोरिटी अब सिर्फ उनकी एक बेटी ही है और उनका काम है बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता की बात करें तो दोनों साल 2006 में टीवी शो प्यार के दो नाम एक राधा एक श्याम के सेट पर मिले थे इतने फेमस शो में इस एक्टर और एक्ट्रेस ने काम किया है
और इसी से इन्होंने पापुलैरिटी हासिल की थी और इसी दौरान इन दोनों को एक दूसरे से प्यार भी हुआ था लेकिन ना जाने ऐसा क्या हुआ की शादी के 15 साल बाद अब यह दोनों तलाक लेना चाह रहे हैं
शो के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था उन्होंने 2008 में शादी भी कर ली और एक दूजे के साथ खुशी-खुशी रहने लगे कपल की 11 साल की बेटी भी है जिसका नाम मायरा है बरखा की बेटी उन्हीं के साथ रहती है
टीवी के मशहूर कपल बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता के अलग होने की खबर से सोशल मीडिया को बहुत खराब लगा है कपल के करीबी रिश्तेदार और फ्रेंड्स भी इस चर्चा को सुनकर बहुत दुखी हुए हैं और कह रहे हैं कि जिसमें तुम दोनों की खुशी हो वही काम करो