गोपी बहू ने अपने पति शाहनवाज संग मनाई ईद, फैंस को किया आदाब देखिए तस्वीरें…..
गोपी बहू ने अपने पति शाहनवाज संग मनाई ईद, फैंस को किया आदाब देखिए तस्वीरें…..

हमारी जानी-मानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य को कौन नहीं जानता अभी-अभी इनकी शादी सहा हंबाज संघ हुई थी अब उन्होंने अपने पति संग ईद का त्योहार मनाया और आए हुए रिश्तेदारों और फैंस को आदाब करके उनका स्वागत किया
टीवी जगत की गोपी बहू मैं पहली बार मनाई ईद और उन्होंने अपनी इन लेटेस्ट तस्वीरों को अपने फैंस तक पहुंचाया फैंस ने उनकी तस्वीरों को बेहद पसंद किया एक्ट्रेस ईद पर बहुत ही खूबसूरत लग रही थी
उनका आउटफिट उनकी ज्वेलरी कमाल लग रही थी देवोलीना ने येलो कलर का लहंगा पहना हुआ है और साथ में सिर पर दुपट्टा भी डाला है माथे पर झूमर पहना हुआ है और बैक को भी कैरी किया है और उनकी ज्वेलरी बहुत ही अलग है
देवोलीना का यह ट्रेडिशनल अवतार देखकर फैंस बहुत अधिक खुश हुए हैं और उनकी तस्वीरों को पसंद किया है बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि वह 4 साल से पति के साथ ईद की तैयारी करती आ रही है
लेकिन देवोलीना हर बार यह सब एक दोस्त की तरह करती थी लेकिन इस बार उन्होंने शाहनवाज के साथ ही साथ मनाया और यह कपल एक साथ ईद मनाते हुए बहुत ही खूबसूरत लग रहा था एक्ट्रेस ने कहा मेरे पति होने से पहले वह मेरे दोस्त थे
कई सालों से मैं उनके रोजे रखने और ईद मनाने में उनकी मदद कर रही थी लेकिन अब जब मैं ऑफिशियल उनकी पत्नी बन गई हूं तो अब मुझे यह करना और भी अच्छा लग रहा है और मजा आ रहा है मैं परिवार के लिए ईद का खाना बनाने के लिए उत्साहित हूं
साथ ही इस बात का भी ध्यान रख रही हूं कि रोजा खत्म होने के बाद उनका पसंदीदा फूट सर्व करूं उनके लिए ऐसा खाना बनाओ जो उनके लिए हेल्दी भी हो और स्वादिष्ट भी हो एक्ट्रेस ने कहा पिछले कई सालों से वह ईद का त्यौहार अपने फ्रेंड के रुप में शाहनवाज के साथ मना रही थी
लेकिन इस बार का जो ईद का फेस्टिवल आया है व उनके लिए बेहद खास था इस बार मुझे मेरी ईद उन्होंने आगे कहा मैं 100 बार कह सकती हूं कि मुझे 1 महीने पहले ही मिल गई थी
फिर मेरी सास ने भी मुझे एक ड्रेस दिलवाई तो मेरे तो मजे ही मजे हैं उन्होंने आगे कहा कि मैं 100 बार कह सकती हूं कि मुझे शान से बेहतर कोई और नहीं मिल सकता
मैं धन्य हूं कि मुझे चांद जैसा लाइफ पार्टनर मिला चाहे वह कोई भी धर्म या त्यौहार को मनाता हो महत्त्व हमेशा एक जैसा ही होना चाहिए
देवोलीना और शाहनवाज ने 3 साल तक डेटिंग करने के बाद पिछले साल दिसंबर में कोर्ट मैरिज की थी उनकी शादी में बेहद करीबी और परिजन ही शामिल हुए थे