भरतपुर न्यूज़ : यदि आप जेंडर भी चेंज नहीं कर आते तो भी मैं आपसे शादी करती टीचर से कहा छात्रा ने क्यों?….
भरतपुर न्यूज़ : यदि आप जेंडर भी चेंज नहीं कर आते तो भी मैं आपसे शादी करती टीचर से कहा छात्रा ने क्यों?….

राजस्थान के भरतपुर में फिजिक्स टीचर ने जेंडर चेंज करा कर की अपनी छात्रा से शादी इस शादी से दोनों के परिवार बहुत ज्यादा खुश हैं छात्रा ने कहा यदि आप अपना जेंडर चेंज फिर नहीं कराते फिर भी मैं आपसे शादी करती
यह सुनकर टीचर बहुत खुश हुआ यह घटना राजस्थान जिले भरतपुर की है एक फिजिक्स के टीचर को अपनी ही छात्रा से प्यार हो गया इसके बाद उसने अपना जेंडर चेंज करा लिया और फिर लड़की से लड़का बनकर स्कूल की छात्रा से शादी कर ली
फिजिक्स के टीचर विराट खंड के मोती का नगला के राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत थी दुल्हन कल्पना ने बताया मेरे स्कूल में फिजिक्स के टीचर मीरा जिन्होंने मुझे दसवीं कक्षा से ही खेल खिलाया है मेरा खेल कबड्डी है
और आज मैं जो भी हूं मेरे पति बने आरव की वजह से ही हूं कल्पना का कहना है कि मैं शुरू से ही इनको चाहती थी और अगर मैं अपनी सर्जरी नहीं लेकर आते तो भी मैं उनसे शादी करने के लिए तैयार रहती यह बात सुनकर फिजिक्स के टीचर को बहुत अच्छा लगा
और गुरु शिष्य दोनों आपस में शादी करके बहुत खुश हैं और इसमें उनके परिवार की भी रजामंदी है परिवार भी इन दोनों की शादी से बहुत खुश है फिजिक्स के टीचर ने कहा मैं शुरू से ही अपना जेंडर चेंज कराना चाहता था 2012 में मैंने एक न्यूज़ में पढ़ा था
कि किसी ने जेंडर चेंज कराया तभी से मेरा मन भी बन गया था और तभी से मैंने यूट्यूब के द्वारा पता लगाया डॉक्टर से पता करवाया और जब मुझे अपनी ही छात्रा से प्यार हुआ तो फिर मेरा इरादा पक्का हो गया
और सन 2019 में इलाज शुरू किया लास्ट सर्जरी 2021 में हुई और मैं लड़की से लड़का बन गई इस प्रकार दोनों की प्रेम कहानी बहुत ही रोमांचक और लोगों को प्रेरणा देने वाली बन गई