खबरे

एक दूधवाले की बेटी बनी बिहार की टॉपर ,तीनों संकाय मे मारी बाजी लड़कियों ने….,… 

एक दूधवाले की बेटी बनी बिहार की टॉपर ,तीनों संकाय मे मारी बाजी लड़कियों ने….,…

 

बिहार बोर्ड ने मंगलवार को इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित कर दिए हैं शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट जारी कर दिया है इंटरमीडी नाम आने के बाद पता चला कि बिहार की दूध वाले की बेटी ने बिहार में टॉप किया है और वह बेटी खगड़िया की है उसका नाम आयुषी है

उसने 94.8 अंक हासिल करके अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने गांव और पूरे बिहार का नाम रोशन किया है आर लाल कॉलेज की स्टूडेंट आयुषी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दे रही है उनके माता-पिता बेहद खुश हैं कि उनकी बेटी ने उनका नाम रोशन किया

और सब उन्हें अपनी बेटी के नाम से बुला रहे हैं आयुषी के माता पिता ने बेटी को तिलक लगाकर उसको बहुत सारी शुभकामनाएं दी हैं उसके उज्जवल भविष्य के लिए और उसकी इस खुशी को सेलिब्रेट किया है

उसके पास लगातार उन लोगों के फोन आ रहे हैं जिन लोगों ने कभी उससे इतने अच्छे से बात नहीं की थी अब आयुषी ने जो काम किया है वह देखकर सब लोग आयुषी को खुश करने की कोशिश में है उससे मिलने की कोशिश में लगे हुए हैं

इस साल साइंस आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने ही बाजी मारी है शिक्षा मंत्री भी लड़कियों की इस कामयाबी से बहुत खुश हैं आपको बता दें कि आयुषी के पिताजी सर्वेश कुमार सुमन एक दूध वाले हैं दूध का कुटीर उद्योग वह चलाते हैं तीन भाई बहन में सबसे बड़ी बहन आयुषी है

जिसने मैट्रिक की परीक्षा में जिला टॉप बनकर अपने पूरे परिवार को बहुत बड़ी खुशी दी है इधर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने तमाम छात्रों को बधाई दी है

वही आरपीएल कॉलेज के स्टूडेंट्स नालंदा के हिमांशु दूसरे नंबर पर हैं बल्कि प्लस टू अशोक हायर सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स औरंगाबाद के शुभम ने इतनी ही मार्क्स के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *