एक्ट्रेस महालक्ष्मी को अपने 36 बर्थडे पर मिला खास तोहफा उनके हस्बैंड चंद्रशेखरन ने दिया सरप्राइज
एक्ट्रेस महालक्ष्मी को अपने 36 बर्थडे पर मिला खास तोहफा उनके हस्बैंड चंद्रशेखरन ने दिया सरप्राइज……

एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने जब से रविंद्र चंद्रशेखरन से दूसरी शादी की है तब से वह सोशल मीडिया पर अपडेट रहती हैं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना थर्टी सिक्स का बर्थडे मनाया है वह उन्हें बड़े ही धूमधाम से मनाया है इस बर्थडे में उन्हें उनके पति के द्वारा एक विशेष प्रकार का गिफ्ट दिया गया है
और उन्हें काफी बड़ा सरप्राइस भी मिला है पति रविंद्र ने 22 महालक्ष्मी के बर्थडे के लिए केक के साथ खूबसूरत रूम डेकोरेशन करवाया था साथ ही कुछ बड़े-बड़े खास हो फैलाकर भी दिए थे पति का खा सरप्राइस देखकर महालक्ष्मी बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई थी उनकी फीलिंग इतनी ज्यादा बढ़ गई थी
कि और उन्होंने अपनी सारी फिलिंग्स को अपने फैंस के साथ शेयर किया है उन्होंने अपनी सारी पिक्चर्स को इंस्टा पर हर शेयर किया है और एक लंबा नोट लिखा है महालक्ष्मी ने लिखा है मेरे पास सब कुछ है अम्मू क्या आप जानते हैं यह जो फूल हैं वह मेरे लिए बहुत कीमती है क्योंकि आप सबको सर सब को हर तरह के गिफ्ट देते हैं
लेकिन सिर्फ पति ही है जो अपनी पत्नी को फूल आदि गिफ्ट दे सकता है महालक्ष्मी ने कहा मैं बहुत खुश हूं मेरे लिए आप ही मेरे भगवान हैं मैं आपकी भगवान की तरह से इज्जत करती हूं मुझे जिंदगी में सबसे अच्छा गिफ्ट मिला है वह आप और उन्होंने अपने पत्नी को लिखा लव यू अम्मू महालक्ष्मी के इस पोस्ट पर पति रविंद्र नेगी प्यारा सा रिएक्शन देकर उनको अपनी ब्लेसिंग दी और तमिल में रिप्लाई दिया
कपल को भले ही मिसमैच बता कर रोल किया जाता है लेकिन मिसमैच वह नहीं होता मिसमैच विचारों से होता है लेकिन इनके बेचारे एक दूसरों के लिए बहुत ही अच्छे हैं और दोनों के बीच में आपस में बहुत प्यार है फ्रेंड्स भी इनके प्यार को देख कर इनको अनेक शुभकामनाएं देते हैं
इस प्रकार महालक्ष्मी का बर्थडे स्पेशल रूप से उनके पति ने मनाया और इस खुशी के मौके पर महालक्ष्मी ने अपनी सारी खुशी अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर की है फैंस ने भी अभी इनको बहुत सारी अच्छी ब्लेसिंग्स दी हैं