मामा ने 81 लाख कैश, 30 लाख का प्लॉट16 बीघा खेत और 41 तोला सोना भांजे की शादी में खर्च किए 3 करोड़ रुपए
मामा ने 81 लाख कैश, 30 लाख का प्लॉट, 16 बीघा खेत ,और 41 तोला सोना भांजे की शादी में खर्च किए 3 करोड़ रुपए!!

राजस्थान नागौर जिला में मामा ने अपनी भांजी की शादी में पूरे पूरे एक नहीं दो नहीं पूरे 3 करोड रुपए खर्च किए हैं नाना भवरलाल करवाने अपनी नातिन अनुष्का को 81 लाख रुपए कैश दिए हैं और नागौर में रिंग रोड पर 30 लाख का प्लाट दिया है और 16 बीघा खेती दी है!!
और इसके अलावा 41 तोला सोना 3 किलो चांदी एक नया ट्रैक्टर और ट्राली ध्यान से भरी हुई और एक स्कूटी भी दी है राजस्थान के नागौर जिले की एक शादी बेहद चर्चा में है जहां तीन मामा ने भांजी की शादी में तीन करोड़ 21 लाख रुपए खर्च किए हैं साथ ही अपनी बहन को रुपयों से सजी ओढ़नी उड़ाई है यह शादी पूरे प्रदेश में ही नहीं जबकि पूरे भारत में ही विषय बन गई है!!
यह मामला जिले के जायल क्षेत्र के झाड़ेली गांव का है यहां रहने वाली गवरी देवी और भंवरलाल पोटलिया की बेटी अनुष्का की बुधवार को शादी ढिंगसरी के रहने वाले कैलाश के साथ हुई थी इस दौरान अनुष्का के नाना बड़ गांव निवासी भंवरलाल गरबा अपने तीनों बेटे हरेंद्र रामेश्वर और राजेंद्र के साथ बोलोरो बाई का मायरा भरकर भाई बहन के अटूट रिश्ते को एक बार फिर से इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया गया!!
पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है कि ऐसे नाना और मामा हर भांजी को दें नाना भवरलाल करवाने अपनी नातिन अनुष्का को 8100000 रुपए कैश देकर और बहुत सारा सम्मान देकर करीब 3 करोड़ रुपए की शादी करवाई यह देख कर लड़की की मां और पिता और भाइयों की आंखों में आंसू आ गए दरअसल राजस्थान में बहन के बच्चों की शादी पर ननिहाल पक्ष की तरफ से मायरा भरने की प्रथा है!!
सामान्य तौर पर इसे भात भरना भी कहा जाता है इस रचना में ननिहाल पक्ष की तरफ से बहन के बच्चों के लिए कपड़े गहने रुपए अन्य सामान दिया जाता है इसमें बहन के ससुराल पक्ष के लोगों के लिए भी कपड़े और जेवरात आदि दिए जाते हैं भंवरी देवी के पिता भवरलाल का कहना है!!
कि उसके पास करीब 350 बीघा उपजाऊ जमीन है उनके तीन बेटे हरेंद्र रामेश्वर और राजेंद्र और गेबरी एकलौती बेटी है जो उसको ईश्वर ने एक बड़ा उपहार के स्वरुप दी है बहन और बेटी और बहू से बढ़कर संसार में कोई बड़ा धन नहीं होता है इसीलिए उन्होंने अपनी नातिन की शादी में जितना बन