MP घर आई नवजात जुड़वा बेटियां रिद्धि, सिद्धि किसान परिवार ने रथ में बैठा कर 2 किलोमीटर लंबा जुलूस निकाला
MP: घर आई नवजात जुड़वा बेटियां रिद्धि, सिद्धि किसान परिवार ने रथ में बैठा कर 2 किलोमीटर लंबा जुलूस निकाला!!

जुड़वा बेटियों के जन्म पर परिवार की खुशी और उत्साह इतना अधिक था कि उन्होंने इस खुशी को जाहिर करने के लिए अपनी दोनों बेटियों का स्वागत एक रथ में बैठा कर किया उन दोनों बेटियों को वह हॉस्पिटल से बग्गी में लाया जिसके चारों तरफ चर्चा हो रही है!!
धार के करदा गांव में एक किसान परिवार रहता है उनके यहां बेटियों के जन्म होने पर जश्न मनाया गया परिवार के सभी सदस्य ने उन बेटियों का जमकर स्वागत किया और उनका स्वागत एक जुलूस के रूप में किया गया मध्य प्रदेश के धार में जुड़वा बेटियों के जन्म पर खुशी और उत्साह की ऐसी तस्वीरें सामने आई!!
जो दूसरे लोगों के लिए एक मिसाल कायम कर सकती हैं क्योंकि ऐसा करने वाले लोग बहुत ही कम मिलते हैं जैसा हमें धार जिले में रहने वाले एक किसान परिवार के द्वारा देखने को मिला उन बेटियों का नाम उन्होंने रिद्धि और सिद्धि रखा उस जुलूस को बड़े ही धूमधाम से घर तक लाया गया!!
बग्गी पर मै अपनी दोनों बच्चियों के साथ आ रही थी और जुलूस में पूरा परिवार नाश्ते झूमते आ रहा था सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई है यह कोरब में रहने वाले मयूर घायल की पत्नी ने 4 महीने पहले गणेश चतुर्थी के दिन दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया!!
बच्चियों का नाम रिद्धि सिद्धि रखा गया और इनके दादा जगदीश पायल ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर बहू ने दो प्यारी बेटियों को जन्म दिया था इनकी खुशी में यह जुलूस निकाला गया है!!
बच्ची के पिता मयूर घायल की खुशी में कपड़ों की दुकान है दादा जगदीश भायल की 6 बीघा खेती है जुड़वा बेटियों के पैदा होने पर जोरदार जश्न किया गया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है!!