खबरे

” ससुराल दूर होने की वजह से दुल्हन ने तोड़ी 7 घंटे में शादी ”       दूल्हे को छोड़कर वापस गई मायके ! आगे पढ़ें –

” ससुराल दूर होने की वजह से दुल्हन ने तोड़ी 7 घंटे में शादी ” दूल्हे को छोड़कर वापस गई मायके ! आगे पढ़ें –

 एक ऐसी दुल्हन जिसने सात फेरे लेकर दूल्हे संग अपने मायके से विदा होकर सिर्फ 7 घंटे का रास्ता तय किया तो उसने दूल्हे को वहीं छोड़कर तोड़ दिया रिश्ता और लौट गई मायके उसे ससुराल के लिए करीब 20 घंटे की दूरी तय करनी थी लेकिन 7 घंटे में ही वह परेशान हो गई और उसने दूल्हे को वहीं छोड़कर 7 बंधन को तोड़ कर अपने मायके लौट आई उसने इतना लंबा सफर तय करने से पहले ही बीच रास्ते में पुलिस को बुलाकर शादी का बंधन तोड़ दिया

और दूल्हे संग साथ जन्मों का जो रिश्ता उसने बनाया था उसे 7 घंटे में ही तोड़ दिया और अपने मायके लौट आई एक लड़की ने घरवालों की मर्जी से कोर्ट मैरिज और फिर अरेंज मैरिज की पूरी रीति रिवाज से दूल्हा-दुल्हन के सारे फंक्शंस हुए दुल्हन ने करीब कार से 400 किलोमीटर का रिश्ता तय कर लिया था लेकिन जब उसे पता चला कि उसका ससुराल अभी भी 900 किलोमीटर दूर है

तो वह एकदम से घूम गई और उसने गाड़ी रोक कर पुलिस वाले को बुलाया और अपने मायके जाने की तैयारी जब उसके ससुराल वाले चाय नाश्ते के लिए नीचे उतरे तो दुल्हन पास खड़े हुए पुलिसकर्मियों के पास जा पहुंची और रोते हुए अपनी शादी तोड़ने की जिद पर अड़ गई इसके बाद पुलिस ने थाने से महिला पुलिसकर्मी को बुलाया और दुल्हन को वापस मायके भेजने की तैयारी की

उधर दूल्हा का रंग उड़ गया था दरअसल बनारस उत्तर प्रदेश की रहने वाली वैष्णवी की शादी बीकानेर राजस्थान के रवि से तय हुई थी रवि अपनी बारात लेकर गुरुवार को बीकानेर से आया ज्यादा खर्च ना हो इसलिए रवि और वैष्णवी की बनारस में कोर्ट मैरिज और फिर अरेंज मैरिज हुई विदाई के बाद बनारस से 400 किलोमीटर का सफर करके लगभग 7 घंटे सफर करके वह दुल्हन हलकान हो गई थी

इसलिए वह कानपुर के सरसौल इलाके तक पहुंचकर थक गई उसे पता चला कि अभी तेरा तेरा सो किलोमीटर और जाना है इस दौरान सरसोल के दूध माता पेट्रोल पंप के पास दूल्हे ने अपनी इनोवा कार रुकवा कर चाय नाश्ता करने के लिए उतरे तभी वैष्णवी भी उतर कर पुलिसकर्मी के पास जाकर रोने लगी

दुल्हन को रोता देखकर पीआरडी जवानों को कुछ शंका हुई उन्हें लगा कि कहीं लोग लड़की को पकड़कर तो नहीं ले जा रहे इस प्रकार वह लड़की पुलिसकर्मी की मदद से अपने मायके बनारस लौट आई!!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *