खबरे

मिताली के साथ सात जन्मो के बंधन में बंधे शार्दुल ठाकुर ”   देखिए इनकी इनसाइड फोटो!!

“मिताली के साथ सात जन्मो के बंधन में बंधे शार्दुल ठाकुर ”   देखिए इनकी इनसाइड फोटो!!

क्रिकेटर शार्दुल और मिताली की शादी मुंबई में 25 फरवरी को हुई जिसमें की श्रेया आइए और रोहित शर्मा ने भी बहुत जमकर डांस किया भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने मिताली पारुलकर से शादी की इनकी शादी मुंबई में आयोजित की गई थी!!

और इनकी शादी में दीपक चाहर की बहन मालती चाहर दोनों ही स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुए क्रिकेट की दुनिया से भी रणजी ट्रॉफी मुंबई टीम के कोच अभिषेक नायर और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा उनकी पत्नी रितिका धनसरी और श्रेयस

अय्यर भी शामिल हुए!!इन सभी के आने से शादी में जमकर फोटो सेशन भी किया गया शार्दुल और मिताली पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद शादी करने का प्रोग्राम फिक्स किए थे लेकिन फिर बाद में उनका प्लान चेंज हो गया और इन्होंने एक दूसरे से शादी कर ली!!

क्योंकि इन लोग एक दूसरे को बहुत लंबे समय से डेट कर रहे थे और इनकी सगाई भी सन 2021 में हो चुकी थी अब क्या था शादी ही बची थी तो फिर उन्होंने शादी का भी प्रोग्राम बना लिया और 25 फरवरी 2022 को इनकी शादी संपन्न हुई शादी के बाद शार्दुल ठाकुर आईपीएल में खेलते हुए नजर आए शार्दुल और मिताली की संगीत समारोह के दौरान बहुत रोहित और श्रेयस अय्यर ने सैराट फिल्म के झिंगाट गाने पर जमकर डांस किया!!

मिताली पारुलकर एक बिजनेस वूमेन हैं मिताली ने टैक्स कंपनी की स्थापना की है इनकी कंपनी मुंबई और ठाणे में स्थित है सन 2020 में मिताली ऑल द जज लग्जरी बेकर कंपनी भी खोली थी साधन और मिताली का रिसेप्शन मुंबई में बहुत ही शानदार तरीके से हुआ!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *