34 साल का बनवास ” राम – सीता” का हुआ खत्म!! फिर पर्दे पर देखेंगे दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल को यह हैं !! नए किरदार।।
34 साल का बनवास ” राम – सीता” का हुआ खत्म!! फिर पर्दे पर देखेंगे दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल को यह हैं !! नए किरदार

अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया अब 34 साल बाद फिर से पर्दे पर नजर आने वाले हैं सन 1987 में आए सीरियल रामायण से हिट हुए राम सीता की जोड़ी से जाने गए अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया फिर से टीवी पर आने वाले हैं यह जोड़ी अब फिल्म में नजर आएगी फिल्म की शूटिंग चल रही है दीपिका ने सेट का एक वीडियो शेयर करके अपने फ्रेंड्स को यह जानकारी दी है

जिसमें दीपिका और अरुण चीन की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही दीपिका भी अपने वैन में बैठकर स्क्रिप्ट की रिहर्सल कर रही हैं यह देखकर इनके फैंस को बहुत अधिक खुशी हो रही है कि जिस जोड़ी को हमने राम सीता माना था वह जोड़ी हमें देखने को
मिलेगी
।
सन 1987 टीवी पर लोगों के लिए सितारे भरकर यादें हैं 25 जनवरी को रामानंद सागर कृत रामायण का टेलीकास्ट हुआ पहले ही एपिसोड से इसका प्रचार पूरे देश में हो गया इस सीरियल को बेहद पसंद किया गया था क्योंकि इसमें उन्होंने बिल्कुल real एक्टिंग की थी और लोग बहुत अधिक पसंद किया है सीरियल की स्टार कास्ट 34 साल बाद भी लोगों के मन में बसी हुई है
सीरियल मैं प्रभु श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने 34 साल बाद शो से जुड़े किससे अपने फैंस को सुनाएं और यह जोड़ी एक साथ कपिल शर्मा शो में भी दिखाई गई थी अब दोनों एक बार फिर से 34 साल बाद पर्दे पर नजर आने वाला है और और दीपिका ने एक फिल्म साथ में करना शुरू कर दिया है फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है शूटिंग के सेट से दीपिका चिखलिया ने इसकी झलक अपने फैंस के साथ शेयर की है दीपिका ने इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट शेयर की है और लिखा है
दीपिका के इस वीडियो में एक जगह साथ अरुण गूगल बैठे नजर आए हैं आपको बता दें जब कोरोना काम चल रहा था तब इन्होंने अपने सीरियल को स्टार कास्ट किया और लोगों ने इस सीरियल को पसंद किया जिसकी टीआरपी बहुत शानदार रही अब दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल नई फिल्में नजर आने वाले हैं।