खबरे

एमपी : बेटी ने सिविल जज परीक्षा में मारी सातवीं रैंक और पिता जी हैं जज के ड्राइवर देखिए

एमपी :” बेटी ने सिविल जज परीक्षा में मारी सातवीं रैंक और पिता जी हैं जज के ड्राइवर देखिए !!

MP High court civil judge class– ll मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की सिविल जज वर्ग 2 परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं इस परीक्षा में जज के ड्राइवर की बेटी वंशिता गुप्ता ने बड़ी कामयाबी हासिल की है और अपने पिता अरविंद गुप्ता का नाम रोशन किया है मध्य प्रदेश हाई कोर्ट सिविल जज वर्ग 2 की परीक्षा के नतीजे सुनकर उनके पिताजी की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं रहा जहां उनके पिता एक मामूली ड्राइवर थे वहीं उनकी बेटी ने जज की परीक्षा पास कर ली यह खुशी उनके परिवार के लिए एक बहुत बड़ा जश्न है और बहुत बड़ी कामयाबी है

दिलचस्प बात यह है कि नीमच जिला कोर्ट के जज के ड्राइवर अरविंद गुप्ता की बेटी वंशिका गुप्ता ने अपने पिता के लिए बहुत बड़ा फक्र का काम किया है 25 साल की वंशिका गुप्ता का पहले प्रयास में ही एमपी में सातवां रैंक लग गया अब वह सिविल जज बन गई हैं डिस्टिक और सेशन कोर्ट में जस्टिस डिपार्टमेंट में पदस्थ अरविंद गुप्ता पिछले 20 साल से जज की गाड़ी चला रहे थे

उनके पिता अपनी बेटी की इस कामयाबी से बहुत अधिक खुश हैं अरविंद गुप्ता की पत्नी सरकारी स्कूल में टीचर हैं अब उनकी बेटी वंशिका गुप्ता सिविल जज बन गई है इस प्रकार उनके घर में खुशी का माहौल छा गया है वंशिका गुप्ता ने राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक कॉलेज में लॉ की डिग्री हासिल की थी उसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में सिविल जज वर्ग 2 की परीक्षा की तैयारी की

और पहले ही प्रयास में उन्होंने सफलता को अंजाम दिया वंशिका ने बताया कि कोर्ट से रिटायर होकर मंदसौर में वकालत करने वाले दादा और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पदस्थ पिता की वजह से उन्हें क्षेत्र में आने की प्रेरणा मिली साथ ही पढ़ाई में कानून की मास्टर डिग्री और पीएचडी डिग्री को करेंगी मध्यप्रदेश की अदालतों में खाली 252 पदों के लिए लिखित परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी जिसमें देशभर के 350 अभ्यर्थियों ने पार्टिसिपेट किया था

जिसमें से नीमच की वंशिता गुप्ता का सातवां स्थान लगा है इस प्रकार अंशिका गुप्ता की इस कामयाबी को लेकर उनके पिताजी बहुत अधिक खुश हो गए हैं कि जहां उनके पिताजी जज की गाड़ी चलाते थे वही उनकी बेटी अब खुद सिविल जज बन गई है आप समझ सकते हैं कि कितना अधिक खुशी का माहौल रहा होगा उनके लिए।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *