खबरे

इंडिया की लड़की और लंदन का लड़का दोनों का हुआ विवाह झारखंड के बैद्यनाथ धाम में हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी

“इंडिया की लड़की और लंदन का लड़का दोनों का हुआ विवाह” झारखंड के बैद्यनाथ धाम में हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी!!

बिहार के भागलपुर जिले की एक लड़की इंजीनियरिंग करने के बाद लंदन नौकरी करने चली गई थी वहां उसे जैन नाम के लड़के से प्यार हो गया और दोनों ने शादी रचाने का निर्णय ले लिया लेकिन दोनों भारत आने तैयार नहीं थे जब उनसे कहा गया कि देवघर बाबा बैजनाथ धाम ने उनका विवाह कराया जाएगा तो दोनों हंसी खुशी आने को तैयार हो गए


भारतीय संस्कृति और रीति रिवाज के हिसाब से हुई इनकी शादी को देखकर पूरी दुनिया इनकी कायल हो गई इसे लंदन के सैम और इंडिया की सेना वत्स ने साबित भी किया दोस्ती के प्यार में बदलने पर सैम और जेना सात समंदर पार करके झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जाकर शादी करने को तैयार हुए इनकी शादी को देखने हजारों की भीड़ आई खुद भोलेनाथ शहद सैकड़ों लोग इनकी शादी के साक्षी बने वधू पक्ष के लोग बिहार के ही भागलपुर के कहलगांव के हैं और बिहार के जेना बस का परिवार इन दिनों उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित वैशाली में रहने लगा है

इस परिवार की बेटियां जेना 7 साल पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद लंदन की नौकरी करने के लिए ही थी इसी दौरान एक टेलीकॉम कंपनी में नौकरी भी करती थी और इन्हें लंदन निवासी सैम से प्यार हो गया और फिर दोनों ने शादी भी कर ली लेकिन प्यार में सबसे बड़ी बाधा उनकी जाति और धर्म की होती है लेकिन स्वयं और जनों की शादी में सरहद भी आड़े आ रही है लेकिन इन दोनों ने सारी हदों को पार करते हुए शादी करने का निर्णय लिया और दूल्हा पक्ष से आठ सदस्य लंदन से देवघर आए और बाबा के मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई जैना के पिता डॉ एसके झा ने बताया इस शादी से हम खुश हैं क्योंकि यह बड़ी लड़की की खुशी है वही हमारी भी खुशी है उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी बात यह है कि लड़की भारत नहीं जा नहीं आना चाहती थी लेकिन बाबा बैजनाथ का नाम लिया तो तैयार हो गई और दोनों नेहा कर शादी रचाई


ओके पंडित जी ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन काल में पहली बार ऐसी शादी कराई है सबसे बड़ी बात यह है कि इस तरह का शादी कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हम लोग काफी खुश हैं कि सनातन धर्म को एक विदेशी लड़का ने अपनाया है हमारे लिए फक्र की बात है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *