खबरे

घर आई नई बहू को सास ने सिक्कों से तौला देख कर आंखे हो जाएगी नम

राजस्थान : घर आई नई बहू को सास ने सिक्कों से तौला महंगाई पर दिया अनमोल गिफ्ट देखकर बहू की आंखों से निकले आंसू राजस्थान एक बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना है

कि जहां पर एक सास ने अपने बहू के स्वागत में उसको एक तराजू पर बिठाकर दूसरे तराजू पर सिक्के रखकर तोला जिसे देख बहू भावुक हो गई इस पर वह बहू पूनम का कहना है कि इतना अधिक सम्मान पाकर मैं तो धन्य हो गई उनके लिए पैसा कोई मायने नहीं रखता है लेकिन सास के इस व्यवहार से मैं बहुत खुश हो गई राजस्थान के झुंझुनू मैं सास ने अपनी बहू के सामने ऐसी मिसाल पेश की कि हर जगह उस सास की तारीफ हो रही है और बहू खुद अपनी सास के द्वारा किए गए इस काम से बहुत खुश हो गए हैं झुंझुनू के मेडला के निकट मेहंदी की ढाणी में एक मैं अपनी बहू को मुंह दिखाई में इतना अच्छा तोहफा दिया वह देखकर वहां उपस्थित सभी रिश्तेदार हैरान रह गए तराजू में रखे बहू के वजन के सिक्के करीब 60 केजी सिक्के रखकर बहू को चला गया इसमें रखे सिक्के सगुन के सिक्के थे

जिसे बहू देखकर हैरान रह गई और उसकी आंखों से झर झर आंसू बहने लगे सांस कविता ने बताया कि इतनी तरक्की के बाद समाज में बहू बेटियों के प्रति जो सोच आज भी जिंदा है उसको बदलने के लिए मैंने यह कदम उठाया है मेरा मानना है कि बेटी घर की शक्ति होती है तो बहू घर की लक्ष्मी इन दोनों के बिना घर में खुशियां रहना असंभव है इसीलिए हमारे पूरे परिवार ने एक अलग ही तरह की पहल की है बहू पूनम का कहना है कि वह इतना अधिक सम्मान पाकर बहुत खुश हो गई है उनके लिए पैसे मायने नहीं रखते हैं लेकिन सास ने जो इतना अच्छा काम किया है यह देखकर बहू की आंखों में आंसू आ गए और उनका पूरा परिवार उनके पास खड़ा हुआ यह जिंदगी का बेहतर पल था

वह ससुराल में आकर अपने आप को बहुत ही सम्माननीय महसूस कर रही थी आपको बता दें झुंझुनू में पहले भी एक सास ने अपनी बहू को सरप्राइज में कार गिफ्ट की थी यह मामला भू वाला गांव का था जब बहू शादी के बाद पहली बार ससुराल आई तब उनकी सास ने अपनी बहू को लग्जरी कार देने का प्लान बनाया घर आने पर बहू को मुंह दिखाई में तेरा लाख की लग्जरी कार गिफ्ट की ऐसा ही मामला सुनकर बहू की आंखें नम हो गई और यही बात यहां पर कविता ने भी की है जिसमें उन्होंने अपनी बहू को अपनी बेटी से बढ़कर माना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *