खबरे

एक महिला ने एक साथ दिया तीन बेटियों को जन्म परिवार वालों ने उनका नाम रखा गंगा यमुना सरस्वती

एक महिला ने एक साथ दिया तीन बेटियों को जन्म परिवार वालों ने उनका नाम रखा गंगा यमुना सरस्वती

आगरा मालवा के कछालिया गांव में रहने वाली महिला जो 22 साल की है प्रसव के सातवें महीने में ही दिया इन्होंने तीन बेटियों को जन्मदिन की तीनों बेटियों का नाम गंगा यमुना और सरस्वती रख दिया गया और मध्य प्रदेश के आगरा के मालवा जिले में यह महिला रहती है मां और तीनों बच्चियां बिल्कुल पूरी तरह से स्वस्थ हैं बताया जा रहा है कि महिला ने सातवें महीने में ही अपने तीनों बच्चियों को जन्म दिया गांव की रहने वाली इस महिला का नाम माया है उनको अचानक प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद वह आगरा मालवा के मां पीतांबरा हॉस्पिटल में एडमिट हुई डॉक्टरों ने महिला को भर्ती कर लिया फिर ऑपरेशन करके तीन बेटियों की डिलीवरी करवाई गई डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि देर रात 1:00 बजे करीब इन तीनों बच्चियों का जन्म हुआ है

महिला की पहली डिलीवरी भी ही थी 9 की जगह 7 महीने में ही इन्हेल लीवर पेन शुरू हो गया था नॉर्मल डिलीवरी ऐसे में करना सही नहीं था जिसके कारण उनका ऑपरेशन करना पड़ा अस्पताल के डायरेक्टर भूपेंद्र गुर्जर ने बताया कि तीनों बच्चियों के साथ साथ उनकी मां भी पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं सातवें महीने में डिलीवरी होने की वजह से इन बच्चियों का वजन 1 बच्ची का वजन 1290 ग्राम है दूसरी बच्ची का वजन 1350 ग्राम है और तीसरी बच्ची का वजन 1420 ग्राम है बच्चियों के जन्म से परिवार के लोग बहुत खुश हुए और उन्होंने कहा कि मेरे घर आए तीन देवियां और कहां इनका नाम गंगा यमुना सरस्वती जी मेरे घर आ गए हैं और इनको इन्हीं नाम से पुकारा गया घरवालों का कहना है कि बच्चियां भगवान का रूप लेकर घर में आई है और इनके घर में जश्न का माहौल हुआ और बच्चियों के पिता ने कहा कि भगवान ने इतना बड़ा तोहफा दिया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *