निधि झा मना रही है मालदीव में हनीमून ,लव वाईट आई नजर
निधि झा मना रही है मालदीव में हनीमून ,लव वाईट आई नजर
निधि झा और यश कुमार की शादी मई 2022 में हुई थी।शादी के सात फेरे लेकर दोनो एक दूसरे के हो गए थे। शादी के कुछ दिन बाद ही निधि और यश हनीमून के लिए मालदीव निकल गए थे। निधि ने अपने हनीमून के फोटोज़ अपने सोशल मीडिया में शेयर की हैं। जिसमें वो पति, यश के साथ रोमांटिक पोज में दिखाई दे रही थी साथ ही निधि ने हनीमून से लाइव भी आई थी जिसमे उनके फैंस को लव बाइट भी नजर आई थी।
निधि अपने पति यश के साथ हनीमून में बहुत ज्यादा एंजॉय करते हुए नजर आ रही थी। निधि ने फोटोज के साथ कुछ विडियोज भी शेयर किए थे। जिसमे पति यश के साथ निधि रोमांटिक पोज देती हुए और समुंदर के किनारे नेचर के मजे लेते हुए नजर आ रही हैं। फोटोज में दोनो साथ में काफी खुश नजर आ रहे हैं
मालदीव से निधि जब इंस्टाग्राम में लाइव आई तब फैंस ने निधि की गर्दन पर लव- बाइट को नोटिस किया। निधि के फैंस ने ये देखते ही कॉमेंट की बौछार कर दी ।शादी के बाद ये निधि का फर्स्ट लाइव था और उस दौरान निधि अपने बेडरुम में मौसम के हसींन नजारों का आनंद लेती हुई नजर आ रही थी साथ ही अपने फैंस से लाइव बात कर रही थी ।
लाइव में फैंस से बातें करने के एक घंटे बाद निधि ने एक प्यारी डांस वीडियो शेयर की। जिसमे निधि समंदर किनारे गोविंदा के गाने ‘आपके आ जाने से’ पर ट्रेडिंग हूक स्टेप करते हुए दिखाई दी। निधि के इस डांस वीडियो को देखकर फैंस बहुत खुश हुए।
निधि के पति यश की यह दूसरी शादी है। यश की पहली पत्नी भी भोजपुरी ऐक्ट्रेस अंजना सिंह हैं। अंजना और यश शादी के सालो बाद अलग होने का फैसला ले लिया और फिर यश को निधि मिली। यश की पहली पत्नी भी अपनी बेटी के साथ खुशी- खुशी लाइफ एंजॉय कर रही हैं। और यश भी अपने प्यार निधि झा के साथ बहुत खुश हैं।