ससुर ने अपनी बहू की इच्छा को पूरी करने के लिए मंगाया हेलीकॉप्टर
“ससुर ने अपनी बहू की इच्छा को पूरी करने के लिए मंगाया हेलीकॉप्टर”!! बहू की विदाई देखने के लिए उमड़ी भीड़।।
राजस्थान के भरतपुर में एक दुल्हन की विदाई की चर्चा बहुत बड़ा विषय बनी हुई है!!

इस बहू की इच्छा को पूरा करने के लिए उनके ससुर ने मंगवाया हेलीकॉप्टर शायद भरतपुर के गांव छतरपुर के लोगों के लिए यह पहला मौका था जब गांव की एक बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से हो रही थी !!
और इस बिदाई को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा!! हेलीकॉप्टर से विदाई की इच्छा दुल्हन ने अपने ससुर को बताई थी !!और ससुर ने भी अपनी बेटी समान बहू को यह तोहफा दिया!! कि उसकी विदाई हेलीकॉप्टर से करवाई हेलीकॉप्टर ₹500000 खर्च करके मंगवाया गया था!!
भरतपुर करौली के गांव वडगामा के रहने वाले पी डब्लू डी ठेकेदार के बेटे नरेंद्र सिंह की शादी छतरपुर की रहने वाली लड़की से तय हुई थी!! बीते दिन नरेंद्र से बारात लेकर छतरपुर पहुंचे गुरुवार सुबह विदाई होनी थी!! दुल्हन की इच्छा थी कि उसकी विदाई हेलीकॉप्टर से हो !!
जब ससुर को ये बात पता चली तो ससुर ने सरप्राइस के तौर पर यह बहुत बड़ा प्लान तैयार किया !!और बहू को सरप्राइज दिया !!जब विदाई की रस्में चल रही थी उसी दौरान छतरपुर के आसमान पर हेलीकॉप्टर उड़ता हुआ नजर आया!! गांव के सभी लोग देखते रहे!! गांव में एक जगह बनाए गए हेलीपैड पर जब हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई तो गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी!!
वही दुल्हन को जब ससुर के इस्तोफे के बारे में मालूम हुआ तो उसकी खुशी का तो कोई ठिकाना ही नहीं रहा ।।हेलीकॉप्टर देखने के लिए गांव के लोग बहुत उत्साहित थे।। शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद दूल्हे ने हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेकर अपने गांव बडगामा के लिए उड़ान भरी वही दूल्हे के गांव में भी
हेलीकॉप्टर से आ रही दुल्हन को देखने के लिए वहां के लोग भी इकट्ठे हो गए हेलीकॉप्टर जैसे ही बिडग्मा गांव में उतरा।। तो पूरा गांव सामने खड़ा हुआ था और दूल्हे के परिवार के लोग स्वागत की तैयारी में लगे हुए थे वही गांव वाले हेलीकॉप्टर को देखने में व्यस्त थे ।।उनकी विदाई में पूरे ₹500000 खर्च करके ससुर ने बहू की विदाई को यादगार बनाया ससुर के द्वारा दिया गया दिया गया यह अनमोल तोहफा बहू को वह आ गया।।