पहली पत्नी की मंजूरी से 66 साल के भारतीय क्रिकेटर ने 28 साल की लड़की से की शादी
पहली पत्नी की मंजूरी से 66 साल के भारतीय क्रिकेटर ने 28 साल की लड़की से की शादी

भारत में क्रिकेट बहुत ही पापुलर खेल है जिसे हर भारतीय बहुत ही एंजॉय करता हैं। और क्रिकेटरों के फैंस उनके रिकॉर्ड्स ही नहीं, अपितु उनकी निजी जिंदगी को जानने में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं. ऐसे ही एक क्रिकेटर के बारे में आज बता रहे है जिसने 66 साल की उम्र में दूसरी शादी की हैं।उसके बाद फैन्स बड़ी दिलचस्पी से इस पूरी स्टोरी को जानना चाहते हैं। जैसे ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर जो की 66 साल के होते हुए अपने से 28 साल छोटी लड़की से शादी कर चुके है और यह खबर सुर्खियों में छाई हुई है।
क्रिकेटरों की दूसरी शादी की खबर कोई खास या बड़ी बात नहीं हैं क्योंकि मोहम्मद अजहरुद्दीन, योगराज सिंह, दिनेश कार्तिक, विनोद कांबली, जवागल श्रीनाथ जैसे कई भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने तलाक के बाद दूसरी शादी की है. और इन सबसे हटके एक ऐसे भी भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने दूसरी शादी तो की ही है पर 66 साल की उम्र में की और खुद से 28 वर्ष छोटी लड़की से भी की हैं। इस उम्र में दूसरी शादी करने वाले यह क्रिकेटर और कोई नही अरुण लाल हैं. अरुण लाल ने पिछले साल ही अपने से उम्र में 28 साल छोटी लड़की बुलबुल साहा को अपनी पत्नी बनाया हैं।
अरुण लाल ने कोलकाता की टीचर बुलबुल साहा से कोलकाता में ही 2022 शादी की हैं और बुलबुल अरुण से पूरी 28 साल छोटी हैं। बुलबुल ने शादी की फोटोज सोशल मीडिया में शेयर की थी . इन फोटोज में एक फोटो सबसे ज्यादा वायरल हुई थी जिसमे अरुण लाल अपनी दूसरी पत्नी बुलबुल साहा को किस कर रहे थे. कहा जाता है की अरुण और बुलबुल बहुत लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
खबरों के मुताबिक़ अरूण लाल ने अपनी पहली पत्नी रीना से इजाजत लेकर बुलबुल साहा से शादी की हैं। बताया जाता है की रीना बीमार थी जिनकी देखभाल अरुण अकेले कर रहे थे। और बुलबुल से शादी के बाद दोनों मिलकर रीना को देखभाल कर रहे हैं।बुलबुल साहा कोलकाता के एक स्कूल में पढ़ाती हैं. अरुण लाल ने 2 जुलाई 2022 को निजी कारणों की वजह से बंगाल रणजी टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे चुके हैं।.सूत्रों के अनुसार अरुण के इस्तीफा देने की पीछे की वजह बुलबुल के साथ हनीमून पर जाना था।
बॉलीवुडशादीज डॉट कॉम को बुलबुल साहा ने एक इंटरव्यू दिया जिसमे उन्होंने अपनी ओर अरुण की लव स्टोरी के बारे में बताया कि यह पहली नजर वाला प्यार नहीं था. हम कॉमन फ्रेंड्स के जरिए एक पार्टी में मिले और फिर हमारी बातचीत स्टार्ट हुई उसके बाद दोस्ती और दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई।
बुलबुल ने अरुण लाल की तारीफ में कहा कि वो एक बहुत अच्छे इंसान है,उन्होंने लगभग 5000 पेड़ लगाए हैं। और अरुण गरीब लोगो की मदद करते हैं उन्हें पैसे बाटने लगते है। अरुण बहुत अच्छे दिल के इंसान है,और उनकी इन्ही अच्छी खास बातो को देखकर बुलबुल को अरुण से प्यार हो गया।