महाशिवरात्रि के पर्व पर सारा अली खान ने अपलोड की फोटो तो ऐसे मिले कमेंट्स
महाशिवरात्रि के पर्व पर सारा अली खान ने अपलोड की फोटो तो ऐसे मिले कमेंट्स
महाशिवरात्रि पर सारा अली खान की तस्वीरों को देखकर फैंस ने ऐसे दिए कमेंट ।।क्योंकि उन्होंने शायद ही पहले ऐसा नहीं देखा था।। सारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिस पर फैस ने खूब प्यार बस आ रहे हैं ।।
पटौदी खान दान की लाडली बेटी सारा अली खान भगवान की बहुत बड़ी भक्त हैं यह हम नहीं बल्कि एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें बता रही हैं।। कि सारा अली खान भगवान शिव की महाशिवरात्रि के मौके पर कैसे आराधना कर रही हैं
। उनकी इन तस्वीरों को देख लो उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं सारा का यह रूप पहली बार ही देखा होगा ।। जिसे देखकर फैंस को थोडा आश्चर्य हुआ कि उनका है रूप पहले देखने को नहीं मिला ।। सारा ने अपने ऑफिस इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी इन तस्वीरों को शेयर करके फैंस को आश्चर्यचकित कर दिया है ।।
फैंस ने भी देखूं प्यार दिया है ।।साथी सारा की जमकर तारीफ थी कि है लेटेस्ट तस्वीरों मैं सारा ने भगवान शिव के नाम का चंदन तिलक भी लगाया है ।।उनके गले में महादेव की चुन्नी भी दिखाई दे रही है ।।इससे साफ पता चला है कि सारा अली खान भगवान भोलेनाथ इस तरह आस्था रखती हैं ।
सारा कहीं बार केदारनाथ दी जा चुकी हैं।। और एक मूवी मैं भी उन्होंने भगवान शिवजी के प्रति अपनी श्रद्धा समर्पित की थी ।।तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बैक बोर्ड पर जा केदारनाथ लिखा हुआ है।। सारा ने महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ के बहुत नारे लगाए ।।और रह तस्वीर मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर मंदिर की है ।।
उन्होंने विक्की कौशल के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान समंदर के दर्शन किए थे ।। सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा अली सान उज्जैन के महाकाल के दर्शन करने भी जा चुकी हैं।।
उनकी true बैक तस्वीरों से ही मालूम पड़ा है।। लोगों ने एक्ट्रेस पर लिखा है कि यह भारत की खूबसूरती की ही पहचान है ।।सारा अली खान की भगवान की प्रति इतनी श्रद्धा को देखकर लोगों ने उन्हें खुश प्यार और कमेंट्स किए हैं।।