शिखर धवन की लव स्टोरी बहुत ही रोमांचक है 10 साल बड़ी और दो बच्चों की मां को दिल दे बैठे थे शिखर धवन
शिखर धवन की लव स्टोरी बहुत ही रोमांचक है !!10 साल बड़ी और दो बच्चों की मां को दिल दे बैठे थे शिखर धवन
प्यार एक ऐसी चीज है जिसमें लोग सब भूल जाते हैं !!कहते हैं प्यार में सब जायज है ,वैसा ही शिखर धवन को एक लड़की से प्यार हुआ और उनका रिश्ता इतना अधिक मजबूत हो गया कि दो अनजान लोग एक मजबूत रिश्ते में बंध गए!! प्यार मैं व्यक्ति ना तो कद देखता है ,ना ही हद देखता है, ना ही उम्र देखता है ,ना ही रंग देखता है ,ना ही रूप ,नहीं पैसा जब किसी को प्यार होता है तो बस हो जाता है !!ऐसा ही हमारे भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन जी हैं जिनका नाम इन्हीं प्रेम कहानियों में शामिल है!!
और उनकी प्रेम कहानी मशहूर हो गई है!! शिखर धवन की कहानी बहुत ही रोमांचक है!! शिखर धवन एक बहुत ही अच्छे बल्लेबाज हैं !!साथ-साथ उन्हें डांस करना कूल रहना बहुत पसंद है !! फैंस उन्हें प्यार से गब्बर भी बुलाते हैं ।।इन गब्बर सिंह को दो बच्चों की मां जो उनसे उम्र में 10 साल बड़ी है उनसे प्यार हो गया ।। और उनको उन्होंने अपना लाइफ पार्टनर बना लिया ।।भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को आयशा मुखर्जी से पहले ही नजर में प्यार हो गया था जो उनसे उम्र में 10 साल बड़ी हैं।। दरअसल हरभजन सिंह और आयशा मुखर्जी एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे ।।
ऐसे में आयशा और शिखर धवन को मिलवाने में हरभजन सिंह जिन्हें लोग प्यार से भज्जी बुलाते हैं उन्होंने अहम रोल प्ले किया है ।। एक दिन शिखर धवन फेसबुक चला रहे थे इसी दौरान उन्होंने भज्जी की प्रोफाइल पर आयशा की आईडी देखी थी ।।शिखर धवन को आयशा की तस्वीरें काफी पसंद आई ।।उन्होंने आयशा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और आयशा ने शिखर धवन की फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया।। और उनकी आपस में बातचीत होने लगी।। इस तरह शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की दोस्ती हो गई ।।और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर उन्होंने शादी करने का फैसला ले लिया।। लेकिन शिखर धवन का परिवार इस रिश्ते को मानने के लिए तैयार नहीं था क्योंकि आयशा मुखर्जी ना सिर्फ 10 साल बड़ी थी बल्कि तलाकशुदा भी थी ।।
और उनकी दोनों बेटियां भी थी ।।फिर क्या था शिखर धवन के जीवन में काफी मुश्किलें आए।। लेकिन उनकी जिद पूरी हुई और उन्होंने अपने परिवार को शादी के लिए मना लिया और सन 2012 में आयशा और शिखर धवन की शादी बहुत ही धूमधाम से हुई ।।उनकी शादी मैं क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े खिलाड़ी शामिल हुए सब ने खूब इंजॉय किया।। और उनकी दोनों बेटियां भी शादी के बाद अपनी मां के साथ और अपने पिताजी के साथ ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट हो गई ।।फिर ऐसे में 2 साल बाद आयशा ने शिखर धवन के बेटे को जन्म दिया जिसका नाम जोरावर रखा गया ।।शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का रिश्ता काफी मजबूत हो गया और उनकी फैमिली एक हैप्पी फैमिली बन गई ।।लेकिन फिर ऐसे में कुछ सालों बाद उन दोनों के बीच दरार आ गई ।।और सन 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया।। जिसके बाद आयशा अकेली रहने लगी