अजय देवगन के भतीजे और रवीना टंडन की बेटी की बनी फिल्म साथ में करेंगे एक साथ डेब्यू

अजय देवगन के भतीजे और रवीना टंडन की बेटी की बनी फिल्म !! साथ में करेंगे एक साथ डेब्यू!!
बॉलीवुड जगत के स्टार किड्स को अब लांच करने का समय आ गया है।। लांच करने के लिए अलग-अलग फिल्म बनाई गई हैं !! जिसमें यह यंग एक्टर्स को काफी प्यार मिल जाता है!! रवीना टंडन की खूबसूरत बेटी का नाम रासा टंडन है वह अपनी मां की तरह बहुत ही खूबसूरत लग रही है रासा की उम्र महज 17 वर्ष है ।। उनका जन्मदिन 18 मार्च को आता है ।।जो वह बहुत ही धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं ।।खबरों के हिसाब से राशा टंडन के साथ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे ।।
हालांकि अभी तक इस फिल्म का टाइटल फिक्स नहीं हुआ है।। लेकिन इस फिल्म में रासा टंडन और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन ने साइन कर दिया है ।बताया जा रहा है राशा और अमन लीड रोल प्ले करेंगे।। फिल्म की स्क्रिप्ट यंग एक्ट्रेस पर आधारित है ।। जल्द ही रासा टंडन अमन देवगन अपने फिल्म की शूटिंग की तैयारी कर सकते हैं।। जिसमें दोनों काफी मेहनत करते हुए एक्टिंग की क्लास को ज्वाइन कर रहे हैं ।।अमन देवगन मॉडलिंग के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत कर चुके हैं ।।
और वहीं दूसरी तरफ रवीना टंडन की बेटी राशा पहली बार इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं वह अपनी मां के साथ काफी बार सोशल मीडिया पर दिखाई दी है ।। दोनों मां बेटी बहुत ही खूबसूरत दिखती हैं उनकी पोस्ट पर काफी लाइक और कमेंट आते हैं ।।और उनके फैंस भी लाखों की तादाद में बन चुके हैं!!!