10 बार दुल्हन बन चुकी साउथ एक्ट्रेस, कभी टूटी थी सगाई और अब है खुशहाल शादी-शुदा ज़िन्दगी
10 बार दुल्हन बन चुकी साउथ एक्ट्रेस, कभी टूटी थी सगाई और अब है खुशहाल शादी शुदा

साउथ सिनेमा से लेकर टीवी तक धूम मचा देने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या आज हर किसी के दिल पर अपनी एक्टिंग के बल पर राज कर रही हैं।. श्रद्धा ने न केवल फिल्मों और टीवी सीरियल्स में बल्कि सोशल मीडिया में भी अच्छी खासी फैंस फॉलोविंग बना कर रखी हैं। सोशल मीडिया में तो अक्सर खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करत हैं. श्रद्धा ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट के में बहुत ही रोचक खुलासा किया है उन्होंने बताया कि वो अब तक 10 बार दुल्हन बन चुकी हैं।
ये न बहुत ही रोचक खबर जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा 35 साल की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अब तक 10 बार दुल्हन बन चुकी हैं।अब श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर अपनी ब्राइडल फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो पति राहुल नागल के साथ नहीं बल्कि किसी और के साथ शादी की रस्में करते हुए बेहद खुश नजर आ रही हैं।
आपको बता देते है की श्रद्धा आर्या की शादी के ये मामले रियल लाइफ का नहीं है बल्कि ये रील का है.वो इन दिनों टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में काम कर रही हैं और इस शो का शादी ट्रैक फिर से आया है जी हां श्रद्धा ने इसी शो में एक नहीं बल्कि 10 बार दुल्हन बनने के बारे में खुलासा किया

श्रद्धा ने अपनी शादी के मंडप से ही अपनी ब्राइडल फोटोज को शेयर किया है. इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘जब आपकी एक ही शो में 10वीं बार शादी होती है और तब आप बिना किसी फिक्र के क्यों, कब और किससे… के कर लेती हैं. क्योंकि ये मेरा कुंडली भाग्य है’.
फोटोज में आप देख सकते है एक्ट्रेस श्रद्धा अपने को-एक्टर के साथ दुल्हन के रूप में बेहद सुंदर नजर आ रही हैं और वो इस सीन को बहुत एंजॉय कर रही है। इस पर लोग जमकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. उनकी पोस्ट 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

श्रद्धा की पोस्ट पर लोगो ने कॉमेंट्स करते हुए लिखा है कि , ‘करो करो… बहुत बड़ा दिल है तुम्हारा’. वहीं, एक यूजर लिखती है , ‘तूने फिर से शादी कर ली’. इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं और टीवी सीरियल से जुड़े सवाल भी कर रहे हैं।
श्रद्धा आर्या रियल लाइफ में नेवी ऑफिसर राहुल नागल से शादी की है और दोनो अपनी शादी में काफी खुश भी हैं।. पर राहुल से शादी के पहले सगाई टूटने का दर्द झेल चुकी हैं. उनकी लाइफ में दो लोग बहुत खास रहे हैं. उनमें से एक के साथ श्रद्धा ने सगाई की थी। पर शादी के कुछ दिनों पहले ही उनने सगाई तोड़ दी थी । ये बात साल 2015 की है, जब उन्होंने NRI बिजनेसमैन जयंत रत्ती से सगाई की थी लेकिन सगाई से पहले उन्होंने अपना रिश्ता ही तोड़ दिया था. बताया जाता है कि जयंत ने शादी से पहले ही एक्ट्रेस के सामने बड़ी शर्त रख दी थी कि उन्हें एक्टिंग छोड़नी पड़ेगी. ये बात श्रद्धा को पसंद नही आई थी और उन्होंने सगाई तोड़ दी थी।

फिर श्रद्धा की जिंदगी में आलम सिंह मक्कार आए. दोनो की मुलाकात टीवी शो ‘नच बलिए’ में हुई थी. हालांकि, इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका था और इनका ब्रेकअप हो गया था. और फिर अंत में एक्ट्रेस को राहुल नागल के रूप में सच्चा प्यार मिल गया.जिसके साथ श्रद्धा ने शादी के पवित्र बंधन को अपनाया। और अपनी शादी शुदा जिदंगी में काफी खुश भी हैं।
